• breaking
  • Chhattisgarh
  • कोविड-19 एवं वेरिएंट ओमिक्रॉन से  बचाव के लिए CM भूपेश बघेल ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

कोविड-19 एवं वेरिएंट ओमिक्रॉन से  बचाव के लिए CM भूपेश बघेल ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील

3 years ago
202
शिक्षाकर्मियों की अनुकंपा नियुक्ति को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने लिया बड़ा फैसला | CM Bhupesh Baghel took a big decision regarding compassionate appointment of education workers ...

रायपुर, 26 दिसंबर 2021/ कोविड-19 एवं वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा देशभर में बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संक्रमण से बचाव के लिए राज्य में लोगों से सावधानी एवं सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी है, ताकि संक्रमण से स्वयं एवं अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रख सके।

सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ की ओर से कोविड-19 एवं नए वेरिएंट ओमिक्रॉन संक्रमण के नियंत्रण के लिए धार्मिक एवं सामाजिक त्यौहारों और नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में नए निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देश के अनुसार अब धार्मिक एवं सामाजिक त्यौहारों, नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल पर क्षमता के 50 प्रतिशत तक ही व्यक्तियों को भाग लेने की अनुमति होगी।

Social Share

Advertisement