ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने पीएम मोदी को कोरोना वैक्सीन भेजने के लिए शुक्रिया कहा, जानिए इस फोटो की सच्चाई
15 मार्च 2021/ क्या हो रहा है वायरल: भारत ने 5 मार्च को मेड-इन-इंडिया कोविड-19 वैक्सीन का एक बैच लंदन भेजा है। इसकी पुष्टि हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी की है। सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की जा रही है। पोस्ट में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की फोटो है। दावा किया जा रहा है कि महारानी ने पीएम मोदी को वैक्सीन भेजने के लिए शुक्रिया कहा है।
जिस ब्रिटिश साम्राज्य मे कभी सुरज अस्त नहीं होता था, जिन्होंने हम पर 200साल राज किया था, वह भी आज प्रधानमंत्री मोदीजी के लिए निवेदित हो धन्यवाद प्रेषित कर रहे है ,,
लंदन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने इंग्लैंड को कोरोना वैक्सीन की मदद देने के लिए मोदीजी को धन्यवाद ज्ञापन दिया। pic.twitter.com/Whlp2lDSeM— 🚩 आनंद 🚩(मोदी का परिवार) (@anandagarwal554) March 12, 2021
और सच क्या है?
- सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही फोटो को जब हमने गूगल पर रिवर्स सर्च किया तो इसकी ऑरिजनल फोटो ‘द सन’ न्यूज वेबसाइट पर मिली।
- वेबसाइट के मुताबिक, ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अप्रैल, 2020 में महामारी के बीच देशवासियों से एक संदेश साझा किया था।
- बिलबोर्ड पर उनके संदेश में लिखा था, ‘हम हमेशा अपने दोस्तों के रहेंगे, हम हमेशा अपने परिवारों के लिए रहेंगे, हम फिर मिलेंगे ‘।
- महारानी के संदेश वाले बिलबोर्ड की फोटो को बीबीसी लंदन ने 8 अप्रैल, 2020 को सोशल मीडिया पर शेयर किया था।
Queen's message of hope lights up Piccadilly Circushttps://t.co/l6l0y6HDWj pic.twitter.com/KlE3C1unLP
— BBC London (@BBCLondonNews) April 8, 2020
- पड़ताल से साफ है कि वैक्सीन के नाम से शेयर की जा रही महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की फोटो अप्रैल, 2020 की है। पुरानी फोटो को एडिट करके सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया जा रहा है। भारत ने ब्रिटेन को वैक्सीन 5 मार्च, 2021 को भेजी थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर की पोस्ट भी इसकी पुष्टि करती है।
India-UK partnership in action. Made in India vaccines delivered in London today. #VaccineMaitri pic.twitter.com/hDqiysZRZF
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) March 5, 2021