• breaking
  • News
  • ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने पीएम मोदी को कोरोना वैक्सीन भेजने के लिए शुक्रिया कहा, जानिए इस फोटो की सच्चाई

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने पीएम मोदी को कोरोना वैक्सीन भेजने के लिए शुक्रिया कहा, जानिए इस फोटो की सच्चाई

4 years ago
162

 

 

 

15 मार्च 2021/  क्या हो रहा है वायरल: भारत ने 5 मार्च को मेड-इन-इंडिया कोविड-19 वैक्सीन का एक बैच लंदन भेजा है। इसकी पुष्टि हाल ही में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी की है। सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की जा रही है। पोस्ट में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की फोटो है। दावा किया जा रहा है कि महारानी ने पीएम मोदी को वैक्सीन भेजने के लिए शुक्रिया कहा है।

और सच क्या है?

  • सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही फोटो को जब हमने गूगल पर रिवर्स सर्च किया तो इसकी ऑरिजनल फोटो ‘द सन’ न्यूज वेबसाइट पर मिली।
  • वेबसाइट के मुताबिक, ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने अप्रैल, 2020 में महामारी के बीच देशवासियों से एक संदेश साझा किया था।
  • बिलबोर्ड पर उनके संदेश में लिखा था, ‘हम हमेशा अपने दोस्तों के रहेंगे, हम हमेशा अपने परिवारों के लिए रहेंगे, हम फिर मिलेंगे ‘।
  • महारानी के संदेश वाले बिलबोर्ड की फोटो को बीबीसी लंदन ने 8 अप्रैल, 2020 को सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

  • पड़ताल से साफ है कि वैक्सीन के नाम से शेयर की जा रही महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की फोटो अप्रैल, 2020 की है। पुरानी फोटो को एडिट करके सोशल मीडिया पर झूठ फैलाया जा रहा है। भारत ने ब्रिटेन को वैक्सीन 5 मार्च, 2021 को भेजी थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर की पोस्ट भी इसकी पुष्टि करती है।

 

Social Share

Advertisement