• breaking
  • Chhattisgarh
  • दक्षिण बस्तर में पहली बार आया भूकंप! तीन जिलों सहित तेलंगाना बॉर्डर पर महसूस हुए झटके, घरों से बाहर निकले लोग

दक्षिण बस्तर में पहली बार आया भूकंप! तीन जिलों सहित तेलंगाना बॉर्डर पर महसूस हुए झटके, घरों से बाहर निकले लोग

3 weeks ago
14

छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में भूकंप आया है. यहां बुधवार की सुबह दंतेवाड़ा, सुकमा , बीजापुर जिले में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. इतना ही नहीं छत्तीसगढ़- तेलंगाना बॉर्डर पर भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. दहशत में आए लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहली बार है जब दक्षिण बस्तर में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. ऐसे में यहां लोगों में दहशत का माहौल है.

दहशत का माहौल

बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे दक्षिण बस्तर के सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में लोग तब दहशत में आ गए जब यहां झटके महसूस होने लगे. लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. जैसे ही स्थिति साफ़ हुई कि भूकंप आया है तो लोग दहशत में आ गए.

पड़ोसी राज्य का ये जिला है केंद्र 

बस्तर के इन जिलों  पड़ोसी राज्य तेलंगाना के भी कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके  महसूस हुए हैं. बताया जा रहा है कि  पड़ोसी राज्य तेलंगाना के मुलगु जिला भूकंप का केंद्र था . यहां 5.3 तीव्रता का भूकंप आया . हालांकि इस झटके से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Social Share

Advertisement