- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- नक्सलियों के निशाने पर थे जवान, कोंडागांव में माड़गांव पहाड़ी पर बरामद हुआ तीन आईडी बम
नक्सलियों के निशाने पर थे जवान, कोंडागांव में माड़गांव पहाड़ी पर बरामद हुआ तीन आईडी बम
कोंडागांव जिले में मंगलवार को सर्चिंग पर निकले जवानों को माड़गांव पहाड़ी पर तीन आईडी बम बरामद किया है. बरामद किया गया बम नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के लिए बिछाकर रखा था. इसके अलावा जवानों ने दो-दो किलो के तीन टिफिन बम बरामद किए हैं. मौके पर मौजूद बीडीएस की टीम ने बमों को किया डिफ्यूज कर दिया है.
दो दो किलो के तीन टिफिन बम बरामद
नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों नुकसान पहुंचाने के नियत से लगाए गए 02-02 किग्रा. के 03 नग आईईडी बरामद किए गए हैं. आईईडी को बीडीएस टीम द्वारा मौके पर नष्ट किया गया. माड़गांव पहाड़ी पर तीन आईडी बम बरामद हुए हैं. सर्चिंग पर निकले जवान नक्सलियों के निशाने पर थे. जवानों ने दो-दो किलो के तीन टिफिन बम बरामद किए हैं.
नक्सल उन्मूलन अभियान जारी
मौके पर ही बीडीएस की टीम ने डिफ्यूज किया. नक्सलियों के खिलाफ केशकाल पुलिस को सफलता मिली है. बता दें, जिला कोण्डागांव के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. बीते 2 दिसंबर को जिला कोण्डागांव व कांकेर के सीमावर्ती ग्राम भण्डारपाल, जबकसा व माड़गांव के पहाड़ी क्षेत्र में माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की सूचना मिली थी. इस पर सुरक्षा बलों ने संज्ञान लेते हुए बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया.