• breaking
  • Chhattisgarh
  • आयरन-सरिया और ट्रांसपोर्ट कारोबारी सिंघल ग्रुप के 20 ठिकानों पर आयकर विभाग ने मारा छापा, 50 लाख कैश समेत काफी दस्तावेज जब्त

आयरन-सरिया और ट्रांसपोर्ट कारोबारी सिंघल ग्रुप के 20 ठिकानों पर आयकर विभाग ने मारा छापा, 50 लाख कैश समेत काफी दस्तावेज जब्त

1 month ago
7

रायपुर: आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार को आयरन, सरिया और ट्रांसपोर्ट के बड़े कारोबारी सिंघल ग्रुप के 20 ठिकानों पर छापे मारे हैं। विभाग ने रायपुर ही नहीं ग्रुप के दुर्ग, रायगढ़, दिल्ली, व कोलकाता के संस्थानों को भी जांच के दायरे में ले लिया है। छापे के दौरान शाम तक जांच दलों को 50 लाख रुपए कैश और काफी दस्तावेज मिले हैं।

आपको बता दें आयकर की टीमों ने गुरुवार को सुबह सिंघल ग्रुप के सभी संस्थानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की। इस ग्रुप के संचालक रवि सिंघल और अरूण सिंघल बताए गए हैं। उनसे संबंधित सभी मकानों और संस्थानों पर जांच चल रही है।इनके प्रमुख संस्थानों में सुप्रीम रोडवेज और स्काई अलायड एंड पावर हैं। इनके अलावा विभाग ने भाटागांव में वायर फैक्ट्री, सुप्रीम ट्रांसपोर्ट ग्रुप, दुर्ग, राजनांदगांव, अंबिकापुर और बिलासपुर में भी संबंधित संस्थानों पर भी छापेमारी की है। समूह से जुड़े शहर के एक बड़े जमीन कारोबारी संदीप अग्रवाल को भी जांच के दायरे में लेते हुए आयकर की टीमों ने वालफोर्ट सिटी स्थित मकान नंबर एफ-5 के अलावा चौबे कॉलोनी, शंकर नगर और बीटीआई ग्राउंड के पास के परिसरों में जांच शुरू कर दी है।
Social Share

Advertisement