• breaking
  • Chhattisgarh
  • राजनांदगांव में सात दिवसीय संविधान महोत्सव का होगा आयोजन, जटिलताओं को दूर करने का होगा प्रयास

राजनांदगांव में सात दिवसीय संविधान महोत्सव का होगा आयोजन, जटिलताओं को दूर करने का होगा प्रयास

1 month ago
11

भारतीय संविधान के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने और संविधान के संबंध में जानकारी और इसके बारे में सरलता से लोगों को समझाने के लिए छत्तीसगढ़ के राजनांनदगांव में सात दिवसीय भारतीय संविधान कथा, किसान कोड़ा, देशक प्रशिक्षण और मेला प्रदर्शनी का आयोजन 20 नवंबर से 26 नवंबर तक शहर के स्टेट स्कूल मैदान में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. राजनांदगांव प्रेस क्लब में आयोजकों ने प्रेसवार्ता लेकर इसकी जानकारी दी. संविधान को लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की मदद से लोगों को संविधान को सरलता से और गहराई से जानने का मौका मिलेगा.

इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

राजनांदगांव प्रेसक्लब में आजादी के 75 साल बाद छत्तीसगढ़ संस्कारधानी में पहली बार सात दिवसीय राष्ट्रग्रंथ भारतीय संविधान कथा, किसान कोड़ा, देशक प्रशिक्षण और मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा. कर्तव्य न्याय भागीदारी आंदोलन और अन्य संस्थाओं के द्वारा इसे आयोजित किया जा रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को संविधान के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना और संविधान को सरलता से समझाना है. विभिन्न माध्यमों से लोगों को संविधान के संबंध में जानकारी दी जाएगी और उन्हें संविधान से जुड़ी जटिलताओं को समझाया जाएगा.

महोत्सव का ये है मुख्य उद्देश्य

संविधान महोत्सव का मुख्य उद्देश्य संविधान की जटिलताओं को लोगों को आसानी से समझाने का है. इसके लिए विभिन्न माध्यमों की मदद ली जाएगी. प्रदर्शनी और अन्य माध्यम से लोगों को संविधान के संबंध में जानकारी दी जाएगी. जिससे सरलता से लोग संविधान को समझ सके और अपने अधिकारों को जान सके. इसको लेकर संविधान महोत्सव का आयोजन सात दिनों तक जिले के स्टेट स्कूल मैदान में किया जाएगा.

Social Share

Advertisement