• breaking
  • Chhattisgarh
  • अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स रायपुर से गिरफ्तार

अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स रायपुर से गिरफ्तार

1 month ago
12

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने और  50 लाख रुपए की फिरौती मांगने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने आज रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है.गिरफ्तार शख्स का नाम फैजल खान बताया जा रहा है. मुंबई पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी फैजल खान को उसके घर से दबोच लिया.

शाहरुख खान को जान से धमकी देने के मामले में दूसरी गिरफ्तारी

गौरतलब है इससे पहले मुंबई पुलिस ने अभिनेता शाहरुख को धमकी देने और फिरौती मांगने के मामले में पेशे से वकील फैजान को गिरफ्तार किया गया था. शाहरुख को जान से धमकी देने के मामले में मुंबई पुलिस द्वारा की गई यह दूसरी गिरफ्तारी है. पूछताछ में आरोपी फैजल खान से बड़े खुलासे हो सकते हैं.

फैजल खान के वकील विराट ने एनडीटीवी पर किया बड़ा खुलासा

रायपुर से गिरफ्तार फैजल खान के वकील ने बड़ा खुलासा करते हुए एनडीटीवी से कहा कि, फैजल खान के वकील विराट वर्मा ने बताया कि फैजान खान ने 20 दिन पहले शाहरुख खान को नोटिस भेजा था. शाहरुख फिल्म अंजाम की एक सीन को हटाने के लिए नोटिस भेजा था. उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्रवाई शंका पैदा कर रही है.

फैजल खान को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाएगी मुंबई पुलिस

उल्लेखनीय है फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को जान से धमकी देने के मामले में गिरफ्तार रायपुर के फैजल खान को मुंबई पुलिस गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में पेश करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाने की तैयारी में है. शाहरुख खान को धमकी मामले में पुलिस ने पहले वकील फैजान खान को गिरफ्तार किया था.

Social Share

Advertisement