• breaking
  • Chhattisgarh
  • सेंट्रल जेल गोलीकांड अपडेट: फरार चार आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा

सेंट्रल जेल गोलीकांड अपडेट: फरार चार आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा

2 months ago
14

रायपुर : राजधानी रायपुर के सेंट्रल जेल गेट के बाहर भाई से मिलने आए बदमाश पर गोली चलाने वाले 4 और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी ओडिशा फरार होने की फिराक में थे। क्राईम ब्रांच की टीम ने मुख्य आरोपी में शामिल अब्दुल शेख गफ्फार उर्फ वादिया एवं हीरा छुरा और दोनों को फरार होने में मदद करने वाले आरोपी नरेन्द्र जगत एवं रवि जाल को भी गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि इन आरोपियों ने सोमवार को टिकरापारा थाना के पुराने बदमाश साहिल पर जेल के गेट के बाहर सुनियोजित तरीके से फायरिंग कर फरार हो गये थे। गंज पुलिस आरोपियों की धर पकड़ के लिए 10 अलग-अलग विशेष टीमों का गठन किया था। पुलिस इस मामले में पहले ही शाहनवाज उम्र 25 साल निवासी मौदहापारा औी शाहरूख उम्र 19 साल निवासी मौदहापारा को पहले ही गिरफ्तार कर उनसे कट्टा एवं कारतूस को खाली खोखे जप्त कर चुकी है।

Social Share

Advertisement