- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के उन 38 नक्सलियों का किया सफाया, जिन्होंने कभी 121 जवानों को शहीद और 68 जवानों को किया था घायल
सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ के उन 38 नक्सलियों का किया सफाया, जिन्होंने कभी 121 जवानों को शहीद और 68 जवानों को किया था घायल
नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले मे गत 4 अक्टूबर को थुलथुली-नेंदूर मुठभेड़ में जवानों ने 2 करोड़ 62 लाख के इनामी वाले कुल 38 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की थी. एंटी नक्सल ऑपरेशन मुहिम का यह अब तक सबसे सफल अभियान कहा जा रहा है, जिसमें सुरक्षाबलो को बड़ी सफलता हाथ लगी.
मुठभेड़ में बरामद 11 हथियारों के जखीरे की शिनाख्त में जुटी छत्तीसगढ़ पुलिस
छतीसगढ़ पुलिस मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के पास से बरामद हथियारों के बट नम्बर से अब राज्य के अलग-अलग नक्सल प्रभावित थानों से उनकी शिनाख्त की सूचना जुटा रही थी. अब तक मुठभेड़ में बरामद 11 हथियारों की जानकारी मिली है, जिन्हें लूटने के लिए नक्सलियों ने एसपी समेत कुल 121 जवानों को शहीद और 68 जवानो को घायल किया था.
प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चला रही है पुलिस
गौरतलब है साल 2003 से लेकर 2021 तक नक्सलियों ने बस्तर के अंदरूनी इलाको में अपनी पकड़ मजबूत बनाकर रखी थी, लेकिन इस बार केंद्र सरकार में गृहमंत्री अमित शाह ने बस्तर से नक्सलवाद खत्म करने की एक डेड लाइन दे दी थी, जिसके बाद से ही लगातार नक्सलगढ़ में फोर्स दाखिल होकर नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चला रही है.
थुलथुली-नेंदूर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को पहुंचाई सबसे बड़ी क्षति
Advertisement



