• breaking
  • Chhattisgarh
  • रायपुर में मर्डर…आधी रात को बुजुर्ग दंपती पर बदमाशों ने किया हमला, पति की मौत

रायपुर में मर्डर…आधी रात को बुजुर्ग दंपती पर बदमाशों ने किया हमला, पति की मौत

2 months ago
22

रायपुर। छोटी दीपावली की रात रायपुर के अवंती विहार में हत्‍या की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। सक्सेना नर्सिंग होम के सामने रत्नेश्वर बनर्जी (72) पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें उनकी मौत हो गई। रत्नेश्वर के साथ-साथ उनकी पत्नी माया बनर्जी भी इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, रत्नेश्वर बनर्जी और माया बनर्जी के घर पर रात के समय किसी अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। स्थानीय निवासियों के अनुसार, रात के समय अचानक हुए चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी बाहर निकले, लेकिन तब तक हमलावर भाग चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही खम्हारडीह पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया।

पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। हत्या के शक में तीन किराएदारों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अब उनसे पूछताछ कर रही है, ताकि इस घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाया जा सके। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर डरे हुए हैं।

पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार से जानकारी जुटाई जा रही है। इसके साथ ही, सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि हमलावर की पहचान की जा सके। घायल माया बनर्जी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

पुरानी रंजिश में हत्या का फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार

इधर, रायपुर के देवेंद्र नगर इलाके में चाकू गोदकर युवक की हत्या मामले में तीसरे फरार आरोपी सोनू यादव सोहन 23 वर्षीय को गिरफ्तार किया गया है। युवक के पेट से लेकर फेफड़े तक पांच से छह वार किए थे। जिससे उसने अस्पताल जाते वक्त दम तोड़ दिया था। इस मामले में पुलिस ने पहले दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था।

मृतक के नाबालिग भाई के मुताबिक, आरोपित मोहल्ले में बाहर से लड़कियां लाकर गंदी हरकत और नशा करते थे। इसी बात को लेकर भाई ने उन्हें टोका, तो उन्होंने हत्या कर दी। मामला 19 सितंबर का है। मृतक का नाम कौशल चौहान है।

कमल निषाद नाम के एक युवक से उसका विवाद हुआ था। कौशल ने कमल को उसकी हरकतों को लेकर टोका था और समझाइश दी थी कि ऐसा न करे, लेकिन कमल ने मना कर दिया। इसी बात पर दोनों में आपसी दुश्मनी हो गई।

Social Share

Advertisement