• breaking
  • Chhattisgarh
  • नकली पुलिस गिरफ्तार! Video Viral करने की धमकी देकर ग्रामीण से की वसूली, खुला राज तो पहुंचे सलाखों के पीछे

नकली पुलिस गिरफ्तार! Video Viral करने की धमकी देकर ग्रामीण से की वसूली, खुला राज तो पहुंचे सलाखों के पीछे

2 months ago
12

छत्तीसगढ़ के जशपुर में नकली पुलिस वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इन लोगों ने ग्रामीणों का एक वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी थी. इतना ही यहीं एक ग्रामीण 2200 रुपए की वसूली की थी. पुलिस ने इन नकली पुलिस वालों के पास से 2 कार को भी जब्त किया है.

 ये है मामला 

दरअसल बलरामपुर जिले के बरियो निवासी गंगा राम ने  30 अक्टूबर को बगीचा थाना में मामला दर्ज कराया कि इनके परिवार में पूर्व से जमीन संबंधी प्रकरण चल रहा है . साथ ही इनके गांव का रहने वाला दोस्त अनिल का भी गांव के ही किसी दूसरे व्यक्ति से जमीन संबंधी मामला चल रहा है. गंगा राम एवं इसका दोस्त अनिल के जमीन संबंधी केस  का निपटारा करने के लिए इन्द्र कुमार उर्फ मंगल मरावी से चर्चा की थी. तब इन्द्र कुमार उर्फ मंगल मरावी ने कहा कि तुमलोग पूजापाठ कराओगे तो केस  जीत जाओगे और कहा कि मेरे संपर्क में एक सिद्ध प्राप्त पुजारी पण्डा है.

वहां पर इन्द्र कुमार उर्फ मंगल मरावी और राजू उर्फ विनोद कुमार चौहान अपनी कार में बैठाकर अपने घर ग्राम बारोडीह थाना सीतापुर ले गए.  वहां पर पहले से पूजारी पण्डा मौजूद था, वहां जाने पर पूजारी इनका नाम, पता और केस  के संबंध में पूछने के बाद पूजा पाठ किया और कहा कि यहां पर अपना नाम, पता लिखो. उसने कहा कि  यहां पर पूजापाठ नहीं होगा. बाहर सिवान जंगल तरफ जाकर और पूजापाठ करना होगा. गाड़ी में बैठाए और जाने लगे. जहां वे लोग रास्ते में ही गांव से मुर्गा, बकरी को उठाए और जंगल किनारे ले गए.

फिर वे लोग फोन करके कहीं से एक पुलिसवाले को बुलाया. पुलिसवाला टाटा नेक्सन कार क्र. सी.जी. 14 एम.एस. 3264 में आया और पुलिसवाला भी प्रार्थी एवं उसके दोस्त को मुर्गा, बकरा को जबरन पकड़ाकर वीडियो बनाया और कहा कि चलो गाड़ी में बैठो और वाहन में बैठाकर उन्हें राजू उर्फ विनोद चौहान के घर में लेकर आ गया. डायरी में गंगा  एवं उसके दोस्त का नाम, पता पूछकर उनका दस्तखत लिया एवं केस  समाप्त करने के नाम पर पैसा मांगने लगा और कहा कि पैसा घर से मंगाओ नहीं तो जेल भेज देंगे.

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

गंगा ने पुलिस को बताया कि इस तरह की धमकी के बाद  डर गए और अपने पास रखे कुल रूपये 2200 को राजू उर्फ विनोद चौहान को दे दिया, कुछ देर बाद किसी तरह से प्रार्थी उसका साथी पीछा छुड़ाकर वहां से भाग गये. गंगा राम की उक्त रिपोर्ट पर थाना बगीचा में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 296, 351(2), 351(3), 115, 3(5), 2024, 205 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.

पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गठित कर रवाना किया गया था. आरोपियों के निवास में दबिश देकर उक्त प्रकरण के सभी 5 आरोपियों को अभिरक्षा में लिया गया. पूछताछ करने पर उ अपराध को घटित करना स्वीकार किया है. इनके पास से मारूती कार सी.जी. 13 व्ही. 8823, किशन कुमार महंत से टाटा नेक्सन कार  सी.जी. 14 एम.एस. 3264, नकली पुलिस वर्दी एवं सभी आरोपियों से बंटवारा में प्राप्त कुल रकम 2200 रुपए को जब्त किया गया है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.

Social Share

Advertisement