• breaking
  • Chhattisgarh
  • धमतरी में दिवाली से पहले दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से दो सगी बहनों समेत तीन लड़कियों की मौत

धमतरी में दिवाली से पहले दर्दनाक हादसा, तालाब में डूबने से दो सगी बहनों समेत तीन लड़कियों की मौत

2 months ago
13

धमतरीः छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने त्यौहार की खुशियों को मातम में बदल दिया। इलाके में दिवाली की धूम के बीच सन्नाटा पसर गया है। बेलर गांव में दो सगी बहनों समेत तीन लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सिहावा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेलर गांव में तालाब में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गई। इनकी पहचान यामिनी यादव (18), उनकी बहन पायल यादव (14) और कोर्राम (14) की मौत हो गई। इनमें से दो सगी बहनें है।

एक दूसरे को बचाने में गई जान

उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि गांव की तीनों लड़कियां आज सुबह नहाने के लिए तालाब गईं थीं। इस दौरान एक लड़की जब गहराई में डूबने लगी तब उसे बचाने के लिए दो अन्य भी वहां गईं और वह भी डूब गईं। जैसे ही ग्रामीणों को जब घटना की जानकारी मिली वे उनकों बचाने के लिए तालाब की तरफ दौड़े। हालांकि जब तब उन्होंने तीनों को पानी से बाहर निकाला तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच की जा रही है। इस हादसे के 2 दिन पहले जिले में सड़क हादसा हुआ था, जिसमें दो बाइकों की आमने- सामने जबरदस्त टक्कर से 3 की मौत हो गई थी। वहीं, 12 साल के बच्चे समेत 4 गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
Social Share

Advertisement