- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- निकाय चुनाव से पहले वार्ड परिसीमन का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने निरस्त की सभी याचिकाएं
निकाय चुनाव से पहले वार्ड परिसीमन का रास्ता साफ, हाईकोर्ट ने निरस्त की सभी याचिकाएं
2 months ago
13
0
बिलासपुर: हाईकोर्ट से बड़ी खबर सामने आई है. वार्ड परिसीमन के खिलाफ लगी सभी याचिकाओं को निरस्त कर दिया गया है. जस्टिस पीपी साहू की सिंगल बेंच ने यह फैसला सुनाया है. निकाय चुनाव से पहले अब वार्ड परिसीमन का रास्ता साफ हो गया है.
बता दें कि रायपुर सहित कई निकायों में वार्डों के परिसीमन को याचिकाकर्ताओं ने चुनौती दी थी. इन याचिकाओं को अब हाईकोर्ट ने निरस्त कर दिया है. अधिवक्ता प्रफुल्ल भारत ने बताया परिसीमन को लेकर करीब 50 याचिकाएं लगी है. इनमें 13 याचिकाओं पर सुनवाई हुई, इन याचिकाओं को निरस्त कर दिया गया है.