- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- बृजमोहन के बाद सुनील पर भाजपा का भरोसा,आइए जानते हैं इनके बारे में
बृजमोहन के बाद सुनील पर भाजपा का भरोसा,आइए जानते हैं इनके बारे में
छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण की खाली हुई विधानसभा सीट के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव होगा. इसके लिए भाजपा ने सुनील सोनी को मैदान में उतारा है. इनके नाम की घोषणा होने के बाद अब कई लोग इनके बारे में जानना चाह रहे हैं.ऐसे में हम आपको बताते हैं सुनील सोनी कौन हैं?
बृजमोहन के करीबी हैं सुनील
बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद खाली हुई रायपुर दक्षिण सीट पर फिर से चुनाव होंगे. इस सीट के लिए सुनील सोनी को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में रायपुर सीट से सुनील की टिकट को काटकर बृजमोहन को बीजेपी ने टिकट दी थी.अब वे विधायक बनने के लिए चुनाव लड़ेंगे.
सोनी आरएसएस पृष्ठभूमि से आते हैं.उनके पिता भी संघ से जुड़े हुए थे. ऐसे में यहां उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. ये बृजमोहन अग्रवाल के काफी करीबी माने जाते हैं. ऐसे में इस बात की चर्चा है कि उन्हें टिकट मिलने की वजह भी ये ही हो सकती है.
ऐसा है सियासी सफर
सुनील सोनी ने अपने राजनीतिक कॅरियर की शुरुआत बतौर छात्र नेता से की थी. साल 1983 में रायपुर के दुर्गा कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष चुनाव जीता था. इसके बाद वे भाजपा जिला कमेटी से जुड़ गए. सदर बाजार से रायपुर नगर निगम में पार्षद चुनाव जीता था. उन्होंने साल 2000 को रायपुर नगर निगम के सभापति का पद संभाला था. सुनील सोनी दिसंबर 2003 से 2010 तक रायपुर नगर निगम के महापौर थे.वे रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी के चेयरमेन भी रह चुके हैं. साल 2014 को छत्तीसगढ़ बीजेपी संगठन में प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया था.