- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- उम्मीदवार की घोषणा से पहले कांग्रेस में बड़ी कलह! सीनियर नेता ने खरीदा नामांकन फॉर्म
उम्मीदवार की घोषणा से पहले कांग्रेस में बड़ी कलह! सीनियर नेता ने खरीदा नामांकन फॉर्म
रायपुर: छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव की घोषणा के बाद कांग्रेस की तरफ से टिकट पाने के लिए दावेदारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी बीच कांग्रेस में कलह भी दिखने लगी है। कांग्रेस अभी उम्मीदवार के नाम पर मंथन कर रही है उसी बीच कांग्रेस के एक सीनियर नेता ने नामांकन फॉर्म खरीद लिया है। बिना उम्मीदवार की घोषणा के नामांकन फॉर्म खरीदने के बाद सियासत तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस में एक बार फिर से गुटबाजी दिखने लगी है। हालांकि इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
घोषणा से पहले उम्मीदवार ने खरीदा फॉर्म
विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है। नामांकन फॉर्म खरीदने की प्रक्रिया की शुरू हो गई है। नामांकन के पहले दिन कांग्रेस के सीनियर लीडर प्रमोद दुबे नामांकन फॉर्म खरीदने पहुंचे। उनके फॉर्म खरीदने के बाद से सियासी गतिविधियां बढ़ने लगी हैं। पहले दिन रायपुर दक्षिण के लिए आठ उम्मीदवारों ने नामांकन खरीदा है। हालांकि पहले दिन केवल फॉर्म खरीदे गए हैं जमा किसी भी उम्मीदवार ने नहीं किया है।
कौन हैं प्रमोद दुबे?
प्रमोद दुबे छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सीनियर नेताओं में से एक हैं। वह रायपुर नगर निगम के मेयर भी रह चुके हैं। सूत्रों को कहना है कि प्रमोद दुबे के नाम पर प्रदेश के कई सीनियर नेता सहमत हैं। हालांकि पार्टी हाई कमान को अंतिम फैसला करना है कि उपचुनाव के लिए टिकट किसे दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि नामांकन फॉर्म खरीदने के बाद प्रमोद दुबे ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से भी मुलाकात की थी।
क्यों हो रहे हैं उपचुनाव
छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट ब्रजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद खाली हुई है। ब्रजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा का चुनाव जीतने के बाद इस सीट से इस्तीफा दे दिया था। इस सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है जबकि रिजल्ट 23 नवंबर को घोषित होगा।