• breaking
  • Chhattisgarh
  • पति को पसंद नहीं था पत्नी का REEL बनाना तो कर दी हत्या, वारदात के बाद लाश के पास बैठा रहा आरोपी

पति को पसंद नहीं था पत्नी का REEL बनाना तो कर दी हत्या, वारदात के बाद लाश के पास बैठा रहा आरोपी

3 months ago
11

रायपुर: छत्तीसगढ़ की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई हैं। राज्य की राजधानी रायपुर बीजेपी और कांग्रेस के दावेदार अपना-अपना दावा ठोक रहे हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही राज्य की एक मात्र सीट पर उपचुनाव की घोषणा हो सकती है। रायपुर दक्षिण सामान्य वर्ग की सीट है जिस कारण से यहां दावेदारों की संख्या बढ़ती जा रही है। कांग्रेस इस सीट के लिए कई स्तर पर सर्वे कर रही है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि इस सीट पर बीजेपी रायपुर सासंद बृजमोहन अग्रवाल की पसंद को मौका दे सकती है।

बीजेपी के कई दावेदार

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी के कई नेता दावेदारी पेश कर रहे हैं। हालांकि पार्टी सूत्रों को कहना है कि इस सीट पर पहली पसंद बृजमोहन अग्रवाल की होगी। बृजमोहन अग्रवाल इस सीट को अपना घर बना चुके हैं और बीजेपी की जीत का दावा कर चुके हैं। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को चुनौती देते हुए कहा था कि पूरी कांग्रेस इस सीट पर अपनी ताकत लगा दे फिर भी यहां कमल खिलेगा क्योंकि यह मेरे लिए सीट नहीं बल्कि मेरा घर है।

कांग्रेस में भी कई दावेदार

वहीं, कांग्रेस में भी इस सीट पर कई दावेदार हैं। विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस का पूरा फोकस इस विधानसभा सीट पर है। कांग्रेस ने अपने स्तर पर उम्मीदवारों के नाम का सर्वे कराया है। सूत्रों का कहना है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलट भी इस सीट के लिए सर्वे करवा रहे हैं। इसके साथ ही पायलट ने वार्ड प्रभारियों को भी कई टास्क दिए हैं।

युवाओं को मिल सकता है मौका

सूत्रों के अनुसार, बीजेपी और कांग्रेस यहां से किसी युवा नेताओं को टिकट दे सकती हैं। युवाओं को दांव लगाने की अटकलें चल रही हैं। हालांकि दोनों ही पार्टियों का कहना है कि उम्मीदवार कौन होगा इसका अंतिम फैसला पार्टी हाई कमान को तय करना है।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ हो सकते हैं चुनाव

महाराष्ट्र में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनाव आयोग महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ-साथ रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए तारीखों की घोषणा कर सकता है।

Social Share

Advertisement