• breaking
  • Chhattisgarh
  • न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को उड़ाने की धमकी, CG पहुंची मुंबई पुलिस की स्पेशल टीम, नाबालिग निकला आरोपी

न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को उड़ाने की धमकी, CG पहुंची मुंबई पुलिस की स्पेशल टीम, नाबालिग निकला आरोपी

3 months ago
11

रायपुर: मुंबई से न्यूयार्क जाने वाली फ्लाइट में बम होने का ट्वीट करने वाला आरोपी पुलिस जांच में नाबालिग निकला है। धमकी की वजह से विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजैंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। इस मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस कमिश्वर ने 5 सदस्यों की एक स्पेशल टीम बनाई थी।

मुंबई पुलिस की टीम पहुंची छत्तीसगढ़

मामले की जांच के लिए मुंबई पुलिस की स्पेशल 5 सदस्यीय टीम राजनांदगांव पहुंची है। इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में यह टीम छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव पहुंची है। फिलहाल पुलिस 17 साल के नाबालिग समेत 4 नाबालिग संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बता दें कि मुंबई से न्यूयार्क जाने वाली फ्लाइट नंबर AI 119 में बम होने का ट्वीट मिला था। इसके चलते फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजैंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। मुंबई पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में विशेष जांच टीम बनाई थी, जिसको 2015 बैच के IPS मुंबई पुलिस के DCP मुंबई एयरपोर्ट मनीष कलवानिया लीड कर रहे हैं।

कारोबारी का है बेटा है आरोपी नाबालिग

मुंबई पुलिस की विशेष 5 सदस्यीय टीम राजनांदगांव पहुंचकर आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी नाबालिग छत्तीसगढ़ के एक कारोबारी का बेटा है। 17 साल के नाबालिग के अलावा 4 अन्य नाबालिग संदेहियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

सूत्रों के अनुसार नाबालिग के मोबाईल से कुछ सबूत भी रिकवर हुए हैं। इस मामले में राजनांदगाव पुलिस भी मुंबई पुलिस का सहयोग कर रही है। नाबालिग राजनांदगांव का ही रहने वाला है। पुलिस उसे अपने साथ मुंबई लेकर जा सकती है। हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Social Share

Advertisement