• breaking
  • Chhattisgarh
  • सूरजपुर हत्याकांड अपडेट : भीड़ ने SDM पर बोला हमला, अरुण साव ने कहा, लोग कानून न हाथ में न लें, भरोसा रखें, शिव डहरिया का आरोप, सरकार समाज को लड़ाने में लगी

सूरजपुर हत्याकांड अपडेट : भीड़ ने SDM पर बोला हमला, अरुण साव ने कहा, लोग कानून न हाथ में न लें, भरोसा रखें, शिव डहरिया का आरोप, सरकार समाज को लड़ाने में लगी

3 months ago
19

सूरजपुर। सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रधान आरक्षक तालिब शेख की पत्नी और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई है. डबल मर्डर से इलाके की गुस्साई भीड़ ने आरोपी आदतन बदमाश कुलदीप साहू के घर को आग हवाले कर दिया है. इसके साथ ही उसकी गाड़ी और गोदाम में भी आग लगा दी गई है. वहीं भीड़ को नियंत्रित करने पहुंचे एसडीएम जगन्नाथ वर्मा पर भी भीड़ ने हमला कर दिया और एसडीएम ने भागकर अपनी जान बचाई. इधर इस घटना को लेकर प्रदेश में सियासत गरमा गई है.

भीड़ से जान बचाकर भागते एसडीएम
Social Share

Advertisement