• breaking
  • Chhattisgarh
  • ट्रेन में यात्रा के समय शिक्षक ने स्कूल के छात्र से की मारपीट, परिजन आक्रोशित

ट्रेन में यात्रा के समय शिक्षक ने स्कूल के छात्र से की मारपीट, परिजन आक्रोशित

3 months ago
22

धमतरी। डीपीएस स्कूल के छात्र के साथ टीचर ने ट्रेन में सफर करते वक्त मारपीट किया है। जिसकी स्कूल प्रबंधन और छात्र शिकायत करने अर्जुनी थाना पहुंचे। दरअसल बता दें पूरा मामला धमतरी जिले के डीपीएस स्कूल का हैं, जहाँ छात्र छात्राओ को रूटिंग के लिए धमतरी से नैनीताल बाहर ट्रिप के लिए ले जाया गया था। वापस आते वक्त सफर के दौरान ट्रेन में ही छात्र पर शिक्षक ने चप्पल से मारपीट किया है। इस मारपीट करने का पूरा वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है शिक्षक, उनकी पत्नी और उनके बच्चे भी ट्रिप पर गए हुए थे किसी बात पर शिक्षक के बच्चे से पीड़ित छात्र की बहस हो गई थी। जिसके बाद घर वापसी आने के लिए वे दिल्ली में ट्रेन बैठे हुए थे। ट्रेन से वे कुछ ही दूरी तय किए थे कि शिक्षक ने छात्र को चप्पल से मारपीट करना शुरू कर दिया। इसके बाद पालक परिजन रोष में आते हुए शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का गुहार लगा रहे हैं। उधर डीपीएस के शिक्षक ने कहा है की उनके बच्चे के साथ छात्र ने गलत ढंग से स्पर्श किया। जिसके बाद एक चप्पल छात्र को लगाया। फिलहाल डीपीएस स्कूल प्रबंधन और पीड़ित छात्र के पालक टीचर के खिलाफ शिकायत करने अर्जुनी थाना पहुंचे। वही पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गए है ।

Social Share

Advertisement