• breaking
  • Chhattisgarh
  • रायपुर दशहरा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, WRS कॉलोनी में 2000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

रायपुर दशहरा पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, WRS कॉलोनी में 2000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

3 months ago
12

रायपुर: रायपुर में दशहरा पर्व को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्य आयोजन स्थलों में WRS कॉलोनी और रावणभाठा मैदान शामिल हैं, जहां बड़ी संख्या में लोग जुटने की संभावना है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, WRS कॉलोनी में 2000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।

पुलिसकर्मी वर्दी में ही नहीं, बल्कि सिविल ड्रेस में भी भीड़ के बीच तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके। खासकर बड़े VIP मूवमेंट और महत्वपूर्ण आयोजनों को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है।

सुरक्षा के मद्देनज़र जिले भर में पुलिस की उपस्थिति बढ़ा दी गई है, जिससे दशहरा के उत्सव को सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जा सके। पुलिस प्रशासन का दावा है कि वह हर चुनौती का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Social Share

Advertisement