• breaking
  • Chhattisgarh
  • नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली का शव और हथियार बरामद

नक्सली और जवानों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली का शव और हथियार बरामद

3 months ago
20

सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पामलूर गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। उन्होंने बताया कि जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र में नक्सलियों के कोंटा और किस्टाराम एरिया कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति की सूचना पर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के संयुक्त दल को रविवार को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था।

शव और हथियार बरामद

पुलिस अधिकारियों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक नक्सली का शव और हथियार बरामद किया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की पहचान कराई जा रही है। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में शुक्रवार को 31 नक्सलियों को मार गिराया था। वहीं, जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है।

नक्सल विरोधी नीति की हुई थी तारीफ

सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नक्सल प्रभावित राज्यों के सीएम के साथ बैठक की थी। इस बैठक में 6 राज्यों के मुख्यमंत्री और डीजीपी शामिल थे। बैठक के दौरान अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान की तारीफ की थी। उन्होंने दंतेवाड़ा-नारायणपुर बॉर्डर पर हुए ऑपरेशन की भी जानकारी ली थी। बता दें कि शुक्रवार को जवानों ने अभी तक के सबसे बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया था। जिसमें 31 नक्सली ढेर हो गए थे।

Social Share

Advertisement