- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- किसानों की बल्ले-बल्ले: PM मोदी ने जारी की 18वीं किस्त, इस Link से चेक करें अपना स्टेटस और बैलेंस
किसानों की बल्ले-बल्ले: PM मोदी ने जारी की 18वीं किस्त, इस Link से चेक करें अपना स्टेटस और बैलेंस
पीएम मोदी ने आज 5 अक्टूबर 2024 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 18वीं किस्त राशि वाशिम से जारी कर दी है. 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को कुल ₹20,000 करोड़ से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की गई.
यह योजना भारत के छोटे और सीमांत किसानों के लिए बनाई गई है, जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की भूमि है. उन्हें सालाना ₹6,000 की राशि दी जाती है, जो तीन समान किस्तों में ₹2,000-₹2,000 की राशि के रूप में सीधे बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है. यह दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट योजना है.
PM-KISAN बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे देखें:
PM Kisan Samman निधि योजना बेनिफिशियरी स्टेटस देखने के सभी स्टेप यहां दिए गए है-
- पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट PM-KISAN (pmkisan.gov.in) पर जाएँ.
- होमपेज पर बने “Farmers Corner” सेक्शन में जाएं.
- “Beneficiary Status” लिंक पर क्लिक करें.
- यहां पर आप अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, या मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट करें
- यहां आपकी भुगतान की स्थिति दिखाई देगी, जहां आप देख सकते हैं कि आपको किस्त मिली है या नहीं.
OTP आधारित eKYC कैसे करें
PM-KISAN eKYC: इसके लिए आपका आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए, जिसके बाद आप अपना eKYC पूरा कर सकते है-
- PM-KISAN पोर्टल पर जाएं
- वेबसाइट के टॉप-राइट कोने पर ‘eKYC’ पर क्लिक करें.
- अपना आधार नंबर दर्ज करें और OTP सबमिट कर eKYC प्रक्रिया पूरी करें.
CSC केंद्र से कैसे कराये eKYC:
- PM-KISAN eKYC पूरा करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- अपने नजदीकी CSC/SSK केंद्र पर जाएं: आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ लेकर जाएं.
- निकटतम CSC केंद्र : https://locator.csccloud.in/ पर जाकर आप अपने नजदीकी CSC केंद्र का पता लगा सकते हैं.
- वेरिफिकेशन: CSC/SSK ऑपरेटर आपकी आधार-आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन प्रक्रिया में सहायता करेंगे.
- शुल्क: eKYC के लिए आपको ₹15 का शुल्क देना होगा.