• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्‍तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, डॉ विवेक चौधरी होंगे रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन, सोनकर अधीक्षक

छत्‍तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, डॉ विवेक चौधरी होंगे रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन, सोनकर अधीक्षक

3 months ago
19

रायपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा छत्‍तीसगढ़ के मेडिकल कॉलेजों में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की है। नई व्यवस्था के तहत डॉ विवेक चौधरी को पं जेएनएम कॉलेज, रायपुर का डीन बनाया गया है, जबकि डॉ संतोष सोनकर को आंबेडकर अस्पताल का अधीक्षक बनाया गया है।

वहीं, डॉ तृप्ति नागरिया को चंदूलाल मेडिकल कॉलेज का डीन बनाया गया है, जबकि डॉ एसबीएस नेताम को आंबेडकर अस्पताल में रेडियोलॉजी विभाग के एचओडी के पद पर यथावत रखा गया है। वहीं, चिकित्सा शिक्षा संचालक डॉ यूएस पैकरा से अतिरिक्त प्रभार वापस लेते हुए चिकित्सा शिक्षा संचालक बनाया गया है।

डॉक्टर-नवीन पदस्थापना

डॉ. यूएस पैकरा, प्रभारी संचालक चिकित्सा शिक्षा

डा. पीएम लुका, अधिष्ठाता, राजनांदगांव

डॉ. तृप्ति नागरिया, अधिष्ठाता, चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज, दुर्ग

डॉ. विवेक चौधरी, विभागाध्यक्ष (कैंसर विभाग) एवं अधिष्ठाता, पं जेएनएम कॉलेज, रायपुर

डॉ. अविनाश मेश्राम, अधिष्ठाता, अंबिकापुर

डॉ. रमणेश मूर्ति, संचालक सह-प्राध्यापक एवं प्रभारी अधिष्ठाता, बिलासपुर

डॉ. याश्मीन खान, अधिष्ठाता, कांकेर

डॉ. प्रदीप बेक, अधिष्ठाता, जगदलपुर

डॉ. रेणुका गहने, अधिष्ठाता, महासमुंद

डॉ. रंजना आर्या, विभागाध्यक्ष एनाटामी विभाग, अंबिकापुर एवं अतिरिक्त प्रभार अधिष्ठाता कोरबा

डॉ. संतोष सोनकर, चिकित्सा अधीक्षक, आंबेडकर अस्पताल

डॉ. लखन सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, बिलासपुर

डॉ. अतुल देशकर, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, राजनांदगांव

डॉ. विमल भगत, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक एवं सहायक प्राध्यापक (मनोरोग विभाग), कांकेर

डॉ. बीपी सिंह, विभागाध्यक्ष पैथोलाजी विभाग एवं प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, बिलासपुर

डॉ. टिक्कु सिन्हा, प्रभारी चिकित्सा अधीक्षक, जगदलपुर

डॉ. एसबीएस नेताम, विभागाध्यक्ष (रेडियोलाजी विभाग), आंबेडकर अस्पताल

डॉ. मधुमिता मुर्ती, प्राध्यापक (एनीस्थिसिया विभाग), बिलासपुर

डॉ. राकेश निगम, प्राध्यापक (एनीस्थिसिया विभाग), अंबिकापुर

डॉ. हेमलता ठाकुर, प्राध्यापक (पीएसएम विभाग), छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर

डॉ. रविकांत दास, विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक (अस्थि रोग विभाग), रायपुर

डॉ. देवप्रिया लकड़ा, प्राध्यापक (मेडिसन विभाग), अंबिकापुर

डॉ. भगत बघेल, प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष, कांकेर

डॉ. विनित जैन, प्रभारी अधिष्ठाता, रायगढ़

Social Share

Advertisement