- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायपुर में बदमाशों ने पुलिस आरक्षक को पीटा, बाइक से टक्कर के बाद बदमाशों ने जवान से की मारपीट
रायपुर में बदमाशों ने पुलिस आरक्षक को पीटा, बाइक से टक्कर के बाद बदमाशों ने जवान से की मारपीट
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर एक पुलिस जवान के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। यह घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र में हुई, जहां पुलिस लाइन में पदस्थ जवान ऋषभ आनंद के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट की।
बाइक टक्कर के बाद शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, जवान ऋषभ आनंद जब अपनी बाइक पर जा रहे थे, तभी उनकी बाइक की एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद विवाद उत्पन्न हुआ, जिसके चलते चार अज्ञात व्यक्तियों ने जवान पर हमला कर दिया।
मारपीट में जवान घायल
विवाद के दौरान, अज्ञात हमलावरों ने जवान के साथ मारपीट की और उसे गंभीर चोटें आईं। इसके बाद घायल जवान ने तेलीबांधा थाना में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए चार अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की है।
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।