- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिलासपुर मंडल से गुजरने वाली 26 ट्रेनों को किया गया रद्द, रूट भी बदले , देखें लिस्ट
यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिलासपुर मंडल से गुजरने वाली 26 ट्रेनों को किया गया रद्द, रूट भी बदले , देखें लिस्ट
3 months ago
40
0
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर से रेलवे यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है . रेलवे ने 30 सितंबर से 12 अक्टूबर तक 26 ट्रेनों को रद्द किया गया है. जबकि दो ट्रेनों का रूट बदला है .रेलवे प्रशासन ने विभिन्न विकास कामों का हवाला देकर यात्री ट्रेनों को रद्द किया है .
इसलिए लिया है फैसला
रेलवे प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर-कटनी तीसरी लाइन परियोजना रेलवे की एक महत्वपूर्ण और व्यस्त रेल मार्ग है, जो इस पूरे क्षेत्र को उत्तर भारत से जोड़ती है . दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में रेल परिचालन को और भी सुचारू व नई गाड़ियों के मार्ग प्रशस्त करने के लिए नई लाइनों का निर्माण कार्य किया जा रहा है . इससे आधारभूत संरचना में विकास के साथ नई यात्री सुविधाएं बढ़ेंगी.
रद्द होने वाली गाड़ियां
- 30 सितंबर से 11 अक्टूबर’ 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
- 01 से 12 अक्टूबर’ 2024 तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
- 30 सितंबर से 10 अक्टूबर’ 2024 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
- 02 से 12 अक्टूबर’ 2024 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
- 02 से 11 अक्टूबर’ 2024 तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
- 03 से 12 अक्टूबर’ 2024 तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.
- 01 से 09 अक्टूबर’ 2024 तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
- 02 से 10 अक्टूबर’ 2024 तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
- 04, 07, 09 एवं 11 अक्टूबर’ 2024 को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.
- 05, 08, 10 एवं 12 अक्टूबर’ 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी .
- 03, 07 एवं 10 अक्टूबर’ 2024 को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
- 04, 08 एवं 11 अक्टूबर’ 2024 को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
- 04, 08 एवं 11 अक्टूबर’ 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
- 05, 09 एवं 12 अक्टूबर’ 2024 को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
- 06 एवं 08 अक्टूबर’ 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
- 07 एवं 09 अक्टूबर’ 2024 को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
- 06 अक्टूबर’ 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
- 07 अक्टूबर’ 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
- 03 एवं 10 अक्टूबर’ 2024 को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
- 05 एवं 12 अक्टूबर’ 2024 को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी .
- 03 से 11 अक्टूबर’ 2024 तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी .
- 03 से 11 अक्टूबर’ 2024 तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी .
- 05, 08, 10 एवं 12 अक्टूबर’ 2024 को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी .