• breaking
  • Chhattisgarh
  • सदन में जोर शोर से गूंजा नक्सली की आड़ में निर्दोष आदिवासियों की मौत का मामला, सत्ता पक्ष ने जताई आपत्ति तो विपक्ष ने किया जमकर हंगामा

सदन में जोर शोर से गूंजा नक्सली की आड़ में निर्दोष आदिवासियों की मौत का मामला, सत्ता पक्ष ने जताई आपत्ति तो विपक्ष ने किया जमकर हंगामा

6 months ago
39

रायपुर। विधानसभा में आज तीसरे दिन नक्सली की आड़ में निर्दोष आदिवासियों की मौत का मामला जोर शोर से गूंजा। विपक्ष के इस आरोप पर सत्ता पक्ष बिफर पड़ा और आपत्ति जताई। इस पर विपक्ष के सदस्य भी खड़े होकर नारेबाजी करते हुए हंगामा करने लगे। दोनों ओर से जमकर नारेबाजी होती रही, स्पीकर के हस्तक्षेप पर पक्ष विपक्ष शांत हुए।

मानसून सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष Dr चरणदास महंत ने पिछले 7 महीने में में हुए नक्सली घटनाओं के साथ ही इसमें शहीद जवानों और मृत नक्सलियों की जानकारी मांगी। जवाब में गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि इस अवधि में 273 नक्सली घटनाएं हुई है जिसमे 19 जवान शहीद,88घायल और कई ईनामी नक्सली मारे गए है। चर्चा के दौरान बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी और सुकमा विधायक कवासी लखमा ने कहा कि ग्राम पीडिया में निर्दोष ग्रामीणों को जवानों ने मारकर उन्हें नक्सली बता दिया। कांग्रेस विधायक की इस बात पर गृहमंत्री बिफर पड़े और कहा कि ऐसे किसी भी बेतुके सवाल का वह जवाब नहीं देंगे। गृहमंत्री की बात पर कांग्रेस विधायक खड़े होकर नारेबाजी करने लगे इसके जवाब में सत्ता पक्ष से भी नारे लगने लगे। दोनो ओर से नारेबाजी के बीच सदन में हंगामा की स्थिति पैदा हो गई। इसी दौरान स्पीकर Dr रमन सिंह ने प्रश्नकाल समाप्त होने की घोषणा करते हुए दोनो पक्षों को शांत कराया।

Social Share

Advertisement