- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकटों की बुकिंग शुरू, विद्यार्थियों को एक हजार रुपये में मिलेगी टिकट
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के टिकटों की बुकिंग शुरू, विद्यार्थियों को एक हजार रुपये में मिलेगी टिकट
रायपुर, 24 नवंबर 2023/ शहीद वीरनारायण सिंह स्टेडियम में भारत-आस्ट्रेलिया के बीच एक दिसंबर को होने वाले चौथे टी-20 मुकाबले के टिकट की बुकिंग शुक्रवार सुबह 11 बजे से पेटीएम और पेटीएम इनसाइडर एप पर शुरू हो जाएगी। सबसे कम कीमत वाला टिकट 1,000 रुपये का है जो सिर्फ विद्यार्थियों के लिए रखा गया है।
छत्तीसगढ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह, संयुक्त सचिव जीएस मूर्ती, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ पाठक, मीडिया प्रभारी तरुणेश सिंह परिहार और पूर्व कोषाध्यक्ष और सदस्य विजय शाह ने गुरुवार को स्टेडियम में आयोजित पत्रकारवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मैच के लिए स्टेडियम को संवारने का काम भी तेज कर दिया गया है। जुबिन शाह ने बताया कि बुकिंग के बाद इनडोर स्टेडियम से टिकट प्राप्त किया जा सकेगा। हालांकि इसके लिए अभी तारीख तय नहीं की गई है।
नहीं रहेगी कुरियर की सुविधा
इससे पहले भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मैच में टिकट कुरियर के जरिए पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन समय कम होने के कारण इस बार ऐसा नहीं किया गया है।
टावर लगाने की तैयारी
मैच के दौरान भीड़ की वजह से नेटवर्क की समस्या होती है। ऐसे में अस्थायी रूप से टावर लगाने की भी बात कही जा रही है। इससे खेलप्रेमियों को नेटवर्क की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सात सौ पुलिस बल की तैनाती
भारत-आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच में पुलिस के 700 जवान तैनात रहंगे। गुरुवार को पुलिस के अधिकारियों ने क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों से स्टेडियम में मुलाकात की। इस दौरान सुरक्षा से संबंधित चर्चा की। स्टेडियम के सभी गेटों में जल्द ही बैरिकेड लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
श्रेणीवार इस प्रकार होगी टिकट की दर
स्टूडेंट्स- 1,000 रुपये
अपर स्टैंड- 3,500 रुपये
लोअर स्टैंड- 7,500, 5,000 और 4,000
सिल्वर– 10, 000
गोल्ड- 12, 500
प्लेटनियम 15, 000
कारपोरेट बाक्स- 25,000