- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- रायपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ संगठन की बड़ी बैठक : कुमारी सैलजा कर रहीं वन टू वन चर्चा
रायपुर में कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ संगठन की बड़ी बैठक : कुमारी सैलजा कर रहीं वन टू वन चर्चा
रायपुर, 18 नवंबर 2023/ छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुके हैं। मतदान के समाप्त होने के बाद कांग्रेस और भाजपा दोनों ओर से जीत के दावे किए गए हैं। वहीं मतदान के दूसरे दिन कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के साथ बैठक चल रही है।
बैठक के पहले दिन यानि आज शनिवार को प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज 41 कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ चुनाव को लेकर मंथन कर रही हैं। दूसरे दिन शेष 39 कांग्रेस प्रत्याशियों के साथ चर्चा होगी। इस दौरान कुमारी सैलजा ने मीडिया से बातचीत में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बंपर जीत का दावा किया है। इस बैठक में सभी प्रत्याशियों से प्रभारी वन टू वन चर्चा कर रही हैं। इस बैठक में सभी 90 सीटों पर कांग्रेस की स्थिति और मतदान को लेकर चर्चा हो रही हैं।
किन सीटों पर कांग्रेस की स्तिथि क्या है? सीटों पर मतदान का जो प्रतिशत है उसका क्या असर होगा? किन सीटों पर किस प्रत्याशी की क्या हाल हैं इन सभी विषयों को लेकर विस्तार से चर्चा हो रही है। बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, सह प्रभारी चंदन यादव, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और मंत्री मोहन मरकाम समेत कांग्रेस के प्रत्याशी कांग्रेस भवन में मौजूद हैं। सभी से चर्चा हो रही है।