- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- सीएम बघेल ने दाखिल किया नामांकन, कार्यक्रम में कई दिग्गज नेता रहे मौजूद
सीएम बघेल ने दाखिल किया नामांकन, कार्यक्रम में कई दिग्गज नेता रहे मौजूद
रायपुर, 30 अक्टूबर 2023/ छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल ने शक्ति प्रदर्शन कर दुर्ग के पाटन विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया। सीएम बघेल के इस नामांकन कार्यक्रम में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
वहीं कल 31 अक्टूबर को नामाकंन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। सीएम भूपेश बघेल के नामांकन के बाद गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, चरणदास महंत समेत दुर्ग जिले के सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कराया।
"Every time I remember the day when I went to file nomination for the first time. Today I have left from Bhilai residence to file nomination as a candidate from the Patan assembly constituency. My wife Mukteshwari did tilak like every time. Your love is my strength. For the… pic.twitter.com/kTsz7aAGaL
— ANI (@ANI) October 30, 2023
नामांकन भरने से पहले सीएम ने ट्वीट करके कहा कि हर बार वह दिन याद आता है जब पहली बार नामांकन दाखिल करने गया था। आज पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने भिलाई निवास से निकला हूं। मेरी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी ने हर बार की तरह तिलक किया। आप सबका प्यार मेरा संबल है। छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के लिए, आप सबकी सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने का वादा आपसे करता हूं।