• breaking
  • Chhattisgarh
  • BSP ने जारी की सातवीं सूची, 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

BSP ने जारी की सातवीं सूची, 9 उम्मीदवारों के नाम शामिल, यहां देखें पूरी लिस्ट

1 year ago
25

BSP की 13वीं सूची जारी: 15 नामों का किया ऐलान, 7 सीटों पर बदले प्रत्याशी, भिंड से विधायक संजीव कुशवाहा को दिया टिकट, देखें लिस्ट... - Lalluram

रायपुर, 27 अक्टूबर 2023। बीएसपी ने विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सातवीं सूची जारी कर दी है। इस सूची में बीएसपी ने नौ उम्मीदवारों की घोषणा की है।

इसमें रायपुर दक्षिण से एड. मेोनिका और भिलाई नगर से भूषण नादिया, कोरबा से धनंजय चंद्रा, तखतपुर से मोहन मिश्रा. भाटापारा से केडी टडन आदि नाम शामिल हैं।

अब तक 58 उम्मीदवारों के नाम हुए घोषित

बीएसपी ने पहली सूची में 9, दूसरी में 17 और तीसरी सूची में 4 प्रत्याशियों की नाम को घोषणा की है। चौथी सूची में 5 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है।

वहीं पांचवीं सूची में 13 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इस तरह से पार्टी ने कुल 58 उम्मीदवारों को सियासी रण में उतार चुकी है।

चंदपुर विधानसभा सीट से लाल साय खूटे को मौका दिया गया है।

Social Share

Advertisement