- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने हायर किया हेलीकाप्टर, नामांकन रैली में उड़न खटोलों में जाएंगे स्टार प्रचारक
कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने हायर किया हेलीकाप्टर, नामांकन रैली में उड़न खटोलों में जाएंगे स्टार प्रचारक
रायपुर, 22 अक्टूबर 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए नामांकन समाप्त होने के बाद अब दूसरे चरण के लिए नामांकन शुरु हो चुका है। दूससे चरण में 70 सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में कांग्रेस और भाजपा के दिग्गज नेता नामांकन रैलियों में लगातार शामिल होने जा रहे हैं।
नामांकन रैली में जमकर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी हो रही है। प्रत्याशियों की नामांकन रैली में स्टार प्रचारक पहुंच का पार्टी के पक्ष में माहौल बना सके इसके लिए कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने हेलीकाप्टर किराया पर लिया है। दूसरे दौर के नामांकन में इन तीनों पार्टी के कई बड़े नेता छत्तीसगढ़ आएंगे।
कांग्रेस और भाजपा ने विशेष विमान किराए पर लिया
कांग्रेस और भाजपा ने एक-एक विशेष विमान भी किराए लिया है। बता दें कि भाजपा ने तो अपने 40 स्टार प्रचारकों का ऐलान भी कर दिया है। कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की भी सूची भी जारी हो चुकी है। चुनावी सभा के लिए प्रदेश के नेताओं के साथ राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का भी लगातार आना हो रहा है।