• breaking
  • Chhattisgarh
  • CM भूपेश ने कहा कांग्रेस ने जिताऊ प्रत्याशियों को टिकट दी

CM भूपेश ने कहा कांग्रेस ने जिताऊ प्रत्याशियों को टिकट दी

1 year ago
29

bjp told bhupesh baghel a worthy leader for congress president

दुर्ग, 15 अक्टूबर 2023/ टिकट को लेकर कांग्रेस में चल रहे अंतर विरोध का सीएम भूपेश ने विराम लगाते हुए कहा कि हाईकमान ने जिताऊ प्रत्याशियों को टिकट दिया है। कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जो लोग कहते थे कि मुख्यमंत्री दूसरी सीट खोज रहे हैं, उनका भी मुंह आज से बंद हो जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिनकी भी टिकट कटी है। उनको भी पार्टी में कहीं ना कहीं जिम्मेदारी दी जाएगी। सरकार बनेगी उनको भी मौका मिलेगा। चुनाव तो पार्टी लड़ती है, और मुझे पूरा विश्वास है कि सब लोग मिलकर लड़ेंगे और जीत हासिल करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि सभी जिताऊ प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है।

आगे आने वाली सूचियां में भी ऐसे ही प्रत्याशी शामिल होंगे। उन्होंने पार्टी के सात वर्तमान विधायकों का टिकट काटने और गिरीश देवांगन को पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ाए जाने पर कहा कि पार्टी द्वारा कराए गए सर्वे और कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए टिकट का वितरण किया गया है। वहीं जहां तक गिरीश देवांगन का सवाल है। वे लगातार खैरागढ़ और राजनांदगांव क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं। एक कार्यकर्ता और प्रदेश के महासचिव के रूप में उन्होंने अपने राजनीतिक शुरुआत की है। खनिज विकास निगम के अध्यक्ष भी रहे हैं, इसलिए सर्वे में सबसे अधिक नंबर उन्हें मिले, जिसके आधार पर उन्हें प्रत्याशी बनाया गया है। इस बार डॉ. रमन सिंह को सबसे कठिन चुनाव का सामना करना पड़ेगा।

Social Share

Advertisement