• breaking
  • Chhattisgarh
  • CRPF की 75 महिला ‘डेयरडेविल्स’ का मिशन जगदलपुर : दिल्ली के इंडिया गेट से बाइकर्स नक्सलगढ़ रवाना

CRPF की 75 महिला ‘डेयरडेविल्स’ का मिशन जगदलपुर : दिल्ली के इंडिया गेट से बाइकर्स नक्सलगढ़ रवाना

2 years ago
82

Crpf:नक्सलियों के गढ़ में गरजेंगी सीआरपीएफ की 75 महिला बाइकर, इंडिया गेट से 16 दिन में पहुंचेंगी जगदलपुर - 75 Crpf Women Daredevils Bikers Will Reach Jagdalpur In 16 Days From ...

रायपुर, 10 मार्च 2023/  केंद्रीय अर्धसैनिक बल (CRPF) ने 84वें स्थापना दिवस पर परेड का आयोजन छत्तीसगढ़ के बस्तर में करने का फैसला किया है। आजादी के 75वें महोत्सव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 75 ‘महिला डेयरडेविल्स’ बाइक ड्राइव करती हुईं गुरुवार को दिल्ली के इंडिया गेट से जगदलपुर रवाना हुईं। विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने फ्लैग दिखाकर विमेन बाइकर्स को रवाना किया था।

महिला सशक्तिकरण का मैसेज देते हुए यह यात्रा कई राज्यों से होकर गुजरेगी। बाइक रैली 25 मार्च को जगदलपुर में समाप्त होगी। जहां समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। वह जगदलपुर जिला मुख्यालय से आमसभा को भी संबोधित करेंगे। राज्य के सबसे दक्षिणी क्षेत्र में स्थित बस्तर जिला, सुकमा, दंतेवाड़ा और बीजापुर जैसे जिलों से घिरा हुआ है, जहां सीआरपीएफ के नेतृत्व में सुरक्षाबलों की ओर से बड़े नक्‍सली हमले और जवाबी कार्रवाई की गई हैं।

75 CRPF महिला कमांडो के इस यात्रा का मकसद है, नक्सल प्रभावित इलाके छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण का संदेश, वहां की महिलाओं को देना। 1848 किलोमीटर की ये रैली पांच राज्यों को कवर करेगी। जिसमें दिल्ली होते हुए उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र से होकर छत्तीसगढ़ पहुंचेगी।

सीआरपीएफ नक्सल प्रभावित इलाके छत्तीसगढ़ में तैनात है, जहां पर करीब 20 साल से उनसे लोहा ले रहा है। जगदलपुर सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इलाकों में से एक है, जहां कई बार सीआरपीएफ ने अपनी वीरता का परिचय दिया और जवानों ने नक्सल विरोधी अभियान में शहादत दी। अब जब हाल ही के दिनों में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है तो उन इलाकों के सामाजिक ताने बाने से जुड़ने के लिए ये अभियान अहम कड़ी साबित होगा।

अपनी इस पूरे सफर के दौरान महिला बाइकर्स स्कूली बच्चों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वयं सहायता समूहों के साथ काम करने वालों लोगों से संपर्क करेंगी। साथ ही उन्हें मोटिवेट भी करेंगी। CRPF के अफसर ने कहा कि इस रैली में भाग लेने वाली कई महिला बाइकर्स पहले बाइक चलाने में कंफर्ट नहीं थी। लेकिन उन्हें इसकी पूरी ट्रेनिंग दी गई। प्रशिक्षण के बाद अब वो एक बार में लगभग 300 किमी तक बाइक चला लेती हैं।

कई शहरों में रुकेगा कारवां

सीआरपीएफ की इन महिला बाइकर्स का कारवां पांच राज्यों के कई बड़े शहरों पर ठहरेगा। जिसमें ग्वालियर, शिवपुरी, भोपाल,भंडारा, रायपुर और कोंडागांव होगा। इस पूरी यात्रा के दौरान कई जगहों पर फ्लैग इन फ्लैग ऑफ सेरेमनी भी होगा।

Social Share

Advertisement