- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- राजस्थान के विजय जांगिड़ को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी : AICC का संयुक्त सचिव बनाकर सेलजा के साथ लगाया, OBC आयोग में रह चुके हैं
राजस्थान के विजय जांगिड़ को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी : AICC का संयुक्त सचिव बनाकर सेलजा के साथ लगाया, OBC आयोग में रह चुके हैं
रायपुर, 12 फरवरी 2023/ कांग्रेस ने राजस्थान के विजय जांगिड़ को राष्ट्रीय संयुक्त सचिव बनाया है। उनकी नियुक्ति के साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है। उनको छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी कुमारी सेलजा के साथ लगाया गया है। जांगिड़ राजस्थान पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रह चुके हैं।
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने रविवार को जांगिड़ की नियुक्ति का आदेश जारी किया। बताया जा रहा है, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जांगिड़ की नियुक्ति की है। बताया जा रहा है, जांगिड़ पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा के करीबी हैं। यह नियुक्ति भी कुमारी सेलजा के प्रस्ताव पर हुई है। यहां पहले से ही AICC के दो सचिव डॉ. चंदन यादव और सप्तिगिरी शंकर उलका काम कर रहे हैं। यह पहली बार है जब एक प्रभारी के साथ छत्तीसगढ़ में तीन सह प्रभारी काम करेंगे। बताया जा रहा है कि जल्दी ही जांगिड़ छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे।
यहां देखिए नियुक्ति का आदेश