• breaking
  • Chhattisgarh
  • बागेश्‍वर धाम के धीरेंद्र शास्‍त्री बोले- छत्‍तीसगढ़ में मतांतरण के मामले बढ़े, मंत्री लखमा बोले- साबित करें या पंडिताई छोड़ दें

बागेश्‍वर धाम के धीरेंद्र शास्‍त्री बोले- छत्‍तीसगढ़ में मतांतरण के मामले बढ़े, मंत्री लखमा बोले- साबित करें या पंडिताई छोड़ दें

2 years ago
79

छत्तीसगढ़ के मंत्री का महंत धीरेंद्र कृष्ण को चैलेंज, कहा- यहां नहीं हो रहा धर्मांतरण- साबित किया तो छोड़ दूंगा राजनीति

रायपुर, 20 जनवरी 2023/ छत्‍तीसगढ़ के बस्‍तर संभाग में मतांतरण को लेकर उपजे विवाद के बीच बागेश्‍वर धाम के पंडित धीरेंद्र कुमार शास्‍त्री की भी एंट्री हो गई है। उन्‍होंने छत्‍तीसगढ़ में मतांतरण के मामले बढ़ने की बात कही है। उन्‍होंने कहा, जब तक हम जीवित हैं, हम अधिक से अधिक लोगों की ‘घर वापसी’ सुनिश्चित करेंगे, और धर्म परिवर्तन को रोकेंगे। हमें हिंदुओं के बीच एकता पर ध्यान केंद्रित करना है और सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों का बहिष्कार करना है। पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री के बयान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इस पर छत्‍तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री को चुनौती देते हुए इसे साबित करने की बात कही है। मंत्री लखमा ने कहा, ‘उसको कहां से सपना आया, यह वही बाबा है जिन्हें नागपुर में चुनौती दी गई थी, हम पूरी सच्चाई और कसम के साथ कहते हैं कि अगर आप महाराज और पंडित हैं तो मेरे साथ बस्तर आएं, कल परसों में कोई धर्मांतरण होता है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा और वे पंडिताई छोड़ दें। इन्हें नागपुर में चुनौती दी गई है। अभी कोर्ट में जाने वाले हैं’। मालूम हो कि पंडित धीरेंद्र शास्‍त्री को नागपुर के अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति ने अंधविश्‍वास को लेकर पहले ही खुली चुनौती दी है।

Social Share

Advertisement