• breaking
  • Chhattisgarh
  • विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए नमन किया

विस् अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर स्मरण करते हुए नमन किया

2 years ago
65

जय जवानजय किसान के प्रणेता को शत शत नमन – डॉ. महंत

रायपुर, 11 जनवरी 2023/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण करते हुए नमन किया।

विस् अध्यक्ष डॉ. महंत ने कहा लाल बहादुर शास्त्री एक प्रसिद्ध भारतीय राजनेता, महान् स्वतंत्रता सेनानी और जवाहरलाल नेहरू के बाद भारत के दूसरे प्रधानमंत्री थे। वे एक ऐसी हस्ती थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में देश को न सिर्फ सैन्य गौरव का तोहफा दिया बल्कि हरित क्रांति और औद्योगीकरण की राह भी दिखाई। शास्त्री जी किसानों को जहां देश का अन्नदाता मानते थे, वहीं देश के सीमा प्रहरियों के प्रति भी उनके मन में अगाध प्रेम था जिसके चलते उन्होंने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा दिया। 1964 में जब वह प्रधानमंत्री बने थे तब देश खाने की चीजें आयात करता था। उस वक्त देश उत्तरी अमेरिका पर अनाज के लिए निर्भर था। 1965 में पाकिस्तान से जंग के दौरान देश में भयंकर सूखा पड़ा। उन्होंने अपने प्रथम संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि उनकी पहली प्राथमिकता खाद्यान्न मूल्यों को बढ़ने से रोकना है। तब के हालात देखते हुए उन्होंने देशवासियों से एक दिन का उपवास रखने की अपील की। इन्हीं हालात से उन्होंने हमें ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया।

Social Share

Advertisement