• breaking
  • Chhattisgarh
  • CM भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के तहत सात करोड़ रुपये का भुगतान किया

CM भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के तहत सात करोड़ रुपये का भुगतान किया

2 years ago
57

Godhan Nyay Yojana: सीएम भूपेश बघेल आज लाभार्थियों को करेंगे 8 करोड़ 13 लाख रुपये का भुगतान - godhan nyay yojana cm bhupesh baghel will pay rs 8 crore 13 lakh to the beneficiaries today - Navbharat Times

रायपुर, 10 जनवरी 2023/  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 10 जनवरी को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना के तहत सात करोड़ पांच लाख रुपये का भुगतान किया। राशि अंतरण के लिए आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से पशुपालक ग्रामीणों, गोठानों से जुड़ी महिला समूहों और गोठान समितियों को यह राशि आनलाइन जारी की। 31 दिसंबर 2022 तक गोठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से क्रय 2.29 लाख क्विंटल गोबर के एवज में चार करोड़ 59 लाख रुपये, गोठान समितियों को 1.46 करोड़ रुपये और महिला समूहों को एक करोड़ रुपये की लाभांश राशि शामिल हैं।

Social Share

Advertisement