• breaking
  • Chhattisgarh
  • बीमा कंपनी के दफ्तर में लगी भीषण आग, दस्तावेज और कम्प्यूटर जले

बीमा कंपनी के दफ्तर में लगी भीषण आग, दस्तावेज और कम्प्यूटर जले

2 years ago
87

खिड़की से धुओं का गुबार निकला, तब आसपास के लोगों ने दी जानकारी।

बिलासपुर, 31 अक्टूबर 2022/  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रॉयल सुंदरम बीमा कंपनी के ऑफिस में सोमवार दोपहर अचानक भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी, ऑफिस में कोई नहीं था। कॉम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल से धुंआ के गुबार के साथ आग की लपटें उठते देखकर लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को घटना की जानकारी दी। दमकल की मदद से आग को काबू में किया गया। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।

पुराना बस स्टैंड के पास रामा ट्रेड सेंटर स्थित है। यहां नीचे के फ्लोर में एक्सिस बैंक सहित कई दूसरे ऑफिस है। वहीं, दूसरी मंजिल में रॉयल सुंदरम इंश्योरेंस कंपनी का दफ्तर है। दोपहर में अधिकारी-कर्मचारी ताला बंद कर काम से निकल गए थे। इस बीच करीब 1.45 बजे आसपास के लोगों ने ट्रेंड सेंटर की दूसरी मंजिल की खिड़की से धुआं उठते देखा। तब वहां दूसरी संस्थाओं के लोगों को आग लगने का पता चला। इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस और फायर बिग्रेड को दी गई।

धू-धूकर जलने फर्नीचर और दस्तावेज

बीमा कंपनी के ऑफिस में दस्तावेजों के साथ ही कम्प्यूटर और फर्नीचर तक आग फैल गई थी, जिसके कारण आग ने भीषण रूप ले लिया। देखते ही देखते आग की तेज लपटें उठने लगी। जब तक वहां दमकल कर्मी पहुंचे खिड़की से आग की लपटें तेजी से निकल रहा था। दमकल कर्मियों ने पानी की बौछारें मार कर आग को काबू में किया।

कॉम्प्लेक्स में मची अफरातफरी

आग लगने की जानकारी मिलते ही काम्प्लेक्स के दूसरी संस्थाओं के कर्मचारियों में अफरातफरी मच गई। सभी ऑफिस छोड़कर बाहर निकल गए। इसके साथ ही वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। दरअसल, लोग आग फैलने और दूसरे ऑफिस और दुकानों के भी आग की चपेट में आने की आशंका से वहां अफरातफरी की स्थिति बनी रही।

Social Share

Advertisement