• breaking
  • Chhattisgarh
  • भृत्य और चौकीदार के पदों पर निकली बंपर भर्ती

भृत्य और चौकीदार के पदों पर निकली बंपर भर्ती

2 years ago
87

झारखंड में नौकरी के सुनहरा अवसर, चौकीदारों की भर्ती के लिए नियमावली का गजट जारी, जानें पूरा विवरण | jharkhand watchman recruitment manual released - Hindi Oneindia

जगदलपुर, 18 अक्टूबर 2022/ स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालयों में भृत्य और चौकीदार के संविदा पदों पर भर्ती के लिए आवेदक अभ्यर्थियों से आठवीं कक्षा के प्राप्तांकों की सत्यापित प्रति 27 अक्टूबर तक मंगाई गई है।

जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने बताया कि भृत्य और चौकीदार के संविदा पदों भर्ती के लिए आवेदकों द्वारा प्रस्तुत आठवीं की अंकसूची में प्राप्तांक के स्थान पर मात्र ग्रेड का ही उल्लेख है। उन्होंने बताया कि ए एवं ए प्लस ग्रेड प्राप्त सभी अभ्यर्थियों को शाला दस्तावेज से ग्रेड के साथ ही पूर्णांक, प्राप्तांक और प्रतिशत की जानकारी लेकर इसकी सत्यापित प्रति 27 अक्टूबर तक अनिवार्य रूप से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित तिथि तक जानकारी प्रस्तुत नही किये जाने पर आवेदन पर विचार नही किया जाएगा।

Social Share

Advertisement