• breaking
  • News
  • कल दिल्ली में PM मोदी करेंगे 5G सर्विस का शुभारंभ, देशवासियों को मिलेगा हाई स्पीड नेटवर्क

कल दिल्ली में PM मोदी करेंगे 5G सर्विस का शुभारंभ, देशवासियों को मिलेगा हाई स्पीड नेटवर्क

2 years ago
77

5G Service: कल दिल्ली में PM मोदी करेंगे 5G सर्विस का शुभारंभ, देशवासियों को मिलेगा हाई स्पीड नेटवर्क

30 सितंबर 2022/  1 अक्टूबर से देश में नये तकनीकी युग की शुरुआत होने जा रही है। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश में पहली बार 5G सर्विस का शुभारंभ करेंगे। प्रधान मंत्री कार्यालय (PMO) से मिली जानकारी के मुताबिक प्रगति मैदान में सुबह 10 बजे एक कार्यक्रम में आधिकारिक तौर पर 5G सर्विस की शुरुआत की जाएगी। प्रधानमंत्री को राजधानी के द्वारका सेक्टर 25 में दिल्ली मेट्रो के आगामी स्टेशन की एक भूमिगत सुरंग से 5जी सेवाओं के कामकाज का प्रदर्शन किया जाएगा। प्रधानमंत्री भारतीय मोबाइल कांग्रेस (IMC) के छठे एडिशन का भी उद्घाटन करेंगे। IMC 2022, 1 से 4 अक्टूबर तक “न्यू डिजिटल यूनिवर्स” की थीम के साथ आयोजित होने वाला है। इस मौके पर डिजिटल टेक्नोलॉजी को तेजी से अपनाने और इसके प्रसार से उभरने वाले नए-नए मौकों पर चर्चा और प्रदर्शन होगा।

5G सर्विस से फायदा

5G तकनीक की मदद से बिना रुकावट कवरेज, हाई डेटा रेट और बेहद विश्वसनीय कम्यूनिकेशन मिलेगा। इससे एनर्जी एफिशिएंसी, स्पेक्ट्रम एफिशिएंसी और नेटवर्क एफिशिएंसी को बढ़ावा मिलेगा। संचार मंत्रालय ने बताया कि 5G नए आर्थिक अवसरों और सामाजिक लाभों को प्राप्त कर सकता है, जो इसे भारतीय समाज के लिए एक परिवर्तनकारी शक्ति बनने की क्षमता प्रदान करता है। यह देश को विकास की पारंपरिक बाधाओं को दूर करने, स्टार्टअप्स और व्यावसायिक उद्यमों द्वारा इनोवेशन को बढ़ावा देने के साथ-साथ ‘डिजिटल इंडिया’ के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। भारत में 5G के आने से 2035 तक इससे संबंधित कारोबार के 450 अरब डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है।

ग्राहकों तक कब पहुंचेगी सेवा

उम्मीद जताई जा रही है कि इन सेवाओं के लॉन्च होने के साथ ही अक्टूबर से कई शहरों में 5G सर्विस ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध हो सकेंगी। इस कार्यक्रम के दौरान टेलीकॉम कंपनियां प्रधानमंत्री मोदी के सामने 5G सर्विस का डेमो देंगी। इसी दौरान कंपनियां 5G लॉन्च की औपचारिक घोषणा कर सकती हैं। R-Jio ने मेट्रो शहरों में दिवाली तक 5G लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इस संबंध में रिलायंस की AGM में घोषणा की थी। वहीं भारती Airtel ने भी 5G सर्विस लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है।

 

Social Share

Advertisement