- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- CM भूपेश ने 20 रुपए में बेचा गो-मूत्र, दुर्ग में गौठानों से होगी छत्तीसगढ़ में खरीदी की शुरुआत
CM भूपेश ने 20 रुपए में बेचा गो-मूत्र, दुर्ग में गौठानों से होगी छत्तीसगढ़ में खरीदी की शुरुआत
रायपुर, 28 जुलाई 2022/ छत्तीसगढ़ के लोकपर्व हरेली पर सरकार की महत्वाकांक्षी गो-मूत्र खरीदी की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी गोशाला से लाया गो-मूत्र बेचकर इसकी शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने पांच लीटर गो-मूत्र बेचा। उन्हें इसके लिए चार रुपया प्रति लीटर की दर से 20 रुपए का तुरंत भुगतान भी मिल गया। इस तरह मुख्यमंत्री इस योजना के पहले विक्रेता बन गए।
गोधन न्याय योजना की शुरुआत के लिए मुख्यमंत्री निवास में विशेष व्यवस्था की गई थी। चंदखुरी की निधि स्व-सहायता समूह ने यहां खरीदी का स्टॉल लगाया। वहां एक गैलन में गो-मूत्र लेकर पहुंचे मुख्यमंत्री ने समूह के रजिस्टर में अपना नाम-पता दर्ज किया। उसके बाद गो-मूत्र को मापा गया। महिला स्व-सहायता समूह ने गो-मूत्र बिक्री पर मुख्यमंत्री को 20 रुपए का भुगतान किया है।
खरीदने के बाद स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को भुगतान कर बिक्री रजिस्टर में हस्ताक्षर कराया। सरकार ने इस साल से गो-मूत्र खरीदी की योजना शुरू की है। इसके पहले चरण में प्रत्येक जिले की दो आत्मनिर्भर गोठानों में इसे खरीदा जाना है। सरकार ने इसके लिए कम से कम चार रुपए प्रति लीटर की दर तय की है। कोई गौठान समिति इससे अधिक में खरीदना चाहती है तो वह कर सकती है।