• breaking
  • Chhattisgarh
  • आरोपी को बचा रही है UP पुलिस, केंद्र सरकार डिमांड के मुताबिक खाद भी नहीं भेज रही, लगातार ट्रेनें बंद करना दुर्भाग्यजनक – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

आरोपी को बचा रही है UP पुलिस, केंद्र सरकार डिमांड के मुताबिक खाद भी नहीं भेज रही, लगातार ट्रेनें बंद करना दुर्भाग्यजनक – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

3 years ago
149

Independent Khabar - छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट को बताया निराशाजनक और दिशाहीन , देखें वीडियो

 

बिलासपुर, 06 जुलाई 2022/  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तरप्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर हमला बोला है। न्यूज चैनल एंकर रोहित रंजन की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली गई छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ हुए बर्ताव को उन्होंने दुर्भाग्यजनक बताते हुए कहा कि पुलिस कोर्ट का आदेश लेकर गई थी। लेकिन, UP पुलिस ने उन्हें बचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के लिए खाद की आपूर्ति नहीं कर रही है, जिसकी वजह से 75% खाद ही मिल पाया है।

बुधवार को भातृसंघ के संस्थापक सदस्य, पूर्व सांसद स्व. रामाधार कश्यप की पुण्यतिथि पर शामिल होने सीएम बिलासपुर पहुंचे थे। इस दौरान मुख्यमंत्री खाद की कमी, ट्रेनों के कैंसिलेशन के लिए भी केंद्र सरकार पर सवाल उठाए।

खाद की कमी को लेकर CM बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार ने अभी तक 75% ही खाद की आपूर्ति की है। जितना हमने डिमांड किया है। उतनी मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं कराई गई है। हम लगातार कोशिश कर रहे हैं। केंद्र सरकार से मांग कर डिमांड पत्र भेज रहे हैं। हमारे अधिकारी लगातार लगे हुए हैं कि खाद की आपूर्ति पूरी हो। लेकिन, अभी तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है।

मुख्यमंत्री बघेल ने यात्री ट्रेनों को लगातार बंद करने के केंद्र सरकार के निर्णय को दुर्भाग्यजनक बताया है। उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यम वर्गीय लोगों की सुविधाओं को केंद्र सरकार छीनने की कोशिश कर रही है। एक दो दिन या सप्ताह भर तक ट्रेन कैंसिल करना समझ में आता है। लेकिन महीनों- महीनों तक कोयला परिवहन के नाम पर सैकड़ों ट्रेनों को रोकना, उचित नहीं है।

Social Share

Advertisement