रायपुर, 24 अप्रैल 2022/ छत्‍तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लोगों की समस्‍याओं को जानने के लिए विधायक विकास उपाध्‍याय ने सोनिया गांधी जनसंपर्क यात्रा की शुरुआत की है। इस जनसंपर्क यात्रा के दौरान उस समय अजीबोगरीब स्थिति निर्मित हुई जब एक महिला तपती धूप में खुले पांव विधायक उपाध्याय से मिलने पहुंची, जिसे देख विधायक ने पूछा आपके पैर में चप्पल नहीं है और तत्काल उन्होंने एक दुकान से चप्पल मंगवा कर खुद ही उस महिला को अपने हाथों से पहनाया।

यह देख महिलाओं ने कहा कि हमारे दुख दर्द को सुनने और समझने वाला पहली बार कोई जनप्रतिनिधि मिला है। बता दें कि विकास उपाध्याय के इस जनसंपर्क में महिलाओं की संख्या अधिक दिखाई दे रही है। वजह यह भी है कि वह खुद कहीं जा नहीं सकते, ऐसे में जब क्षेत्र का विधायक खुद ही उनके बीच पहुंच रहा है तो उनका प्रयास यह है कि ये महिलाएं खुद ही अपनी समस्याओं को लेकर विधायक से सीधी बात करें।

बता दें कि विधायक विकास उपाध्याय लगातार सोनिया गांधी जनसंपर्क यात्रा के दौरान विभिन्न वार्डों का रोज दौरा कर रहे हैं। इस बीच रविवार को विधायक वार्ड नंबर 24 में पहुंचे, जहां काफी संख्या में उपस्थित महिलाओं ने पानी से लेकर विभिन्न समस्याओं की जानकारी दी। इन समस्‍याओं का उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर त्वरित निदान किया। विधायक विकास उपाध्याय का सोनिया गांधी जनसंपर्क यात्रा इस कदर प्रचलित हो गया है कि क्षेत्र के लोग सुबह से ही उनके निवास में पहुंचकर अपने क्षेत्र में आने आमंत्रित कर रहे हैं। विधायक विकास उपाध्याय ने कहा इस जनसंपर्क को लगातार जारी रखते हुए तब तक करते रहेंगे जब तक अंतिम व्यक्ति संतुष्ट नहीं हो जाता।