- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- जिसे प्राथमिकता दी वो वर्ग नहीं पहुंच रहा वैक्सीन लगवाने, BPL और APL वर्ग के टीके कहीं खत्म तो कहीं खत्म होने को
जिसे प्राथमिकता दी वो वर्ग नहीं पहुंच रहा वैक्सीन लगवाने, BPL और APL वर्ग के टीके कहीं खत्म तो कहीं खत्म होने को
रायपुर, 08 मई 2021/ रायपुर जिले के करीब 8 केंद्रों में 18+ वैक्सीनेशन सुबह 9 बजे से शुरु होना था। करीब आधे से एक घंटे की देरी के बाद ये शुरू हो सका। मगर लोग 8 बजे से ही सेंटर्स पर पहुंचना शुरू हो चुके थे। जो पहले पहुंचा उसका पंजीयन किया गया। वैक्सीन आई तो टीका भी लगा। मगर ज्यादातर सेंटर्स में 600 से 800 तक डोज ही आए थे। ये डोज तीन कैटेगरी में बंटे अंत्योदय राशन कार्ड, BPL राशन कार्ड और APL वर्ग में। तीनों के हिस्से तकरीबन 200-200 वैक्सीन आई।
जिसे दी गई थी प्राथमिकता वो पीछे
अंत्योदय वर्ग को सबसे पहले प्राथमिकता देकर पिछले सप्ताह वैक्सीनेशन शुरू किया गया था। अब ये वर्ग ही टीकाकरण केंद्रों में टीका लगवाने नहीं पहुंच रहा है। चंगोराभाटा स्थित केंद्र में टीकाकरण शुरू होने के करीब 2 घंटे बाद 12 बजे तक सिर्फ 3 अंत्योदय कार्ड धारियों ने टीका लगवाया। जबकि दूसरी दो कैटेगरी के डोज खत्म होने को थे।
दीवार पर लिख दिया डोज खत्म, कह दिया कल आना
रायपुर के शंकर नगर के BTI ग्रांउड में बने वैक्सीनेशन सेंटर और साइंस कॉलेज के पास ऑडिटोरियम में बने सेंटर पर APL वर्ग के डोज 11 बजे तक खत्म हो गए। इसके बाद बोर्ड लगा दिया गया कि टीके खत्म हो चुके हैं, ऐसा करने के बाकायदा प्रशासन की तरफ से निर्देश जारी हुए हैं। सेंटर पर पहुंचे कुछ लोगों ने बताया कि अब कहा जा रहा है कल आना। लेकिन कल भी टीका लगेगा इसकी गारंटी नहीं है। पंजीयन ऑनलाइन नहीं हो रहा है। अगर सेंटर पहुंचने में देरी हुई या भीड़ अधिक तो टीका फिर खत्म हो जाएगा।
तस्वीर दीनदयाल ऑडिटोरियम की है। केंद्र पर पहुंचने पर लोगों को ये बोर्ड दिखाया जा रहा है।
तीन काउंटर बने हैं, यहां हो रहा टीकाकरण
रायपुर में 18-44 आयु वर्ग के लोगों को अन्त्योदय, बी.पी.एल, ए पी एल तीन कैटेगरी में टीका लग रहा है। अन्त्योदय, बी.पी.एल. तथा ए.पी.एल. राशन कार्ड वालों के लिए 3 अलग काउंटर बन रहे हैं। रायपुर शहर में सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा, पं.दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (बी.टी.आई.) परिसर अभ्यास पूर्व मा. एवं प्रा. शाला शंकरनगर। बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में अडवानी आलिकान उच्चतर माध्यमिक शाला बीरगांव मैं केंद्र बनाया गया है। दाऊ पोषण लाल चंद्रवंशी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसतराई धरसींवा, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आरंग और संस्कृतिक भवन, वार्ड कमांक 18, तिल्दा में केंद्र बनाया गया है।
इन दस्तावेजों के जरिए लगेगा टीका
इन केंद्रों में सुबह 8:00 बजे से पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा तथा 9:00 बजे से टीकाकरण का कार्य शुरू होगा। अन्त्योदय और बी.पी.एल. श्रेणी के लिए कार्ड धारकों को निर्धारित आई.डी./दस्तावेज के साथ साथ राशन कार्ड भी दिखाना होगा ,जबकि ए.पी.एल. श्रेणी के लिए निर्धारित पहचान पत्र आई.डी. जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड या अन्य मान्य दस्तावेज में से कोई एक दिखाना होगा। ए.पी.एल. श्रेणी के लिए राशन कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी।