• breaking
  • Chhattisgarh
  • छत्तीसगढ़ के लोग अस्पतालों में बेड और दवाई के लिए रो रहे हैं, आप असम में नाच रहे हैं : डॉ. रमन ने CM भूपेश बघेल को ट्वीट किया

छत्तीसगढ़ के लोग अस्पतालों में बेड और दवाई के लिए रो रहे हैं, आप असम में नाच रहे हैं : डॉ. रमन ने CM भूपेश बघेल को ट्वीट किया

4 years ago
213

 

 

 

रायपुर, 03 मार्च 2021/    छत्तीसगढ़ में जिस रफ्तार से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं, उसी रफ्तार से सियासी बयानबाजी भी हो रही है। राज्य के पूर्व सीएम डॉ. रमन ने अपने Twitter पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें एक तरफ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार और दूसरी तरफ असम में CM भूपेश बघेल का डांस करते हुए विजुअल है। इसको लेकर डॉ. रमन ने लिखा है- छत्तीसगढ़ सब याद रखेगा भूपेश बघेल जी। देश जब कोरोना से लड़ने की तैयारी कर रहा था, आप रोड सेफ्टी क्रिकेट मैच कराकर लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहे थे। पूरे देश में वैक्सीनेशन हो रहा था, आप राजनीति कर रहे थे। लोग अस्पतालों में बेड और दवाई के लिए रो रहे हैं, आप असम में नाच रहे हैं।

डॉ रमन का ट्वीट

डॉ. रमन ने आगे कहा है- भूपेश बघेल जी, आपकी गलत नीतियों और लापरवाही भरे फैसलों के कारण आज छत्तीसगढ़ के हालात भयावह हैं। अहमदाबाद में हुए इंटरनेशनल मैच बिना दर्शकों के हुए, लेकिन रोड सेफ्टी मैच में फ्री टिकट देकर आपने भीड़ इकट्‌ठी कर लोगों की जान खतरे में डाली। आज उसका ही दुष्परिणाम प्रदेश भुगत रहा है

 

छत्तीसगढ़ में कोरोना
छत्तीसगढ़ में 24 घंटे में 4174 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। दिन भर में 33 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद देर शाम स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया कि पिछले दिनों हुई 10 मौतों की जानकारी भी शुक्रवार को मिली। इस तरह बीते 24 घंटे में कुल 43 मौत सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज हुईं। अकेले रायपुर शहर में 1405 नए मरीज मिले हैं। यहां 15 कोविड संक्रमितों की मौत हो गई। राजधानी में अधिक मरीज मिलने की वजह से प्रशासन की भी चिंता बढ़ गई है। अफसरों की शुक्रवार को बैठक भी हुई थी। हालांकि रायपुर में लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला अब तक नहीं हुआ। दूसरी तरफ, दुर्ग में 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक यानी 9 दिन का टोटल लॉकडाउन लगाया गया है।

Social Share

Advertisement