आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारियो का तबादला आदेश जारी
आधा दर्जन से अधिक थाना प्रभारियो का तबादला आदेश जारी
कोंडागांव, 30 मार्च 2021/ जिले के पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने सात थाना प्रभारियो का तबादला आदेश जारी है। माकड़ी, बड़ेडोंगर, उरांदाबेडा,धनोरा और रक्षित केंद्र से थाना प्रभारियो को इधर उधर कर नया चार्ज एसपी ने सौपा है। देखे पूरी सूची..