• breaking
  • Chhattisgarh
  • स्कूल-कालेजों में कोरोना का कहर : जशपुर में 2 स्कूल टीचर पॉजिटिव, प्रदेश में 220 नए केस, कोरोना से आठ मौतें

स्कूल-कालेजों में कोरोना का कहर : जशपुर में 2 स्कूल टीचर पॉजिटिव, प्रदेश में 220 नए केस, कोरोना से आठ मौतें

4 years ago
164

2 school teacher positive in Jashpur, 220 new cases in the state, eight deaths due to Corona | जशपुर में 2 स्कूल टीचर पॉजिटिव, प्रदेश में 220 नए केस, कोरोना से आठ मौतें - Dainik Bhaskar

 

 

 

रायपुर, 26 फरवरी 2021/    प्रदेश के स्कूल-कालेजों में कोरोना संक्रमण रुक नहीं रहा है। गुरुवार को मुंगेली के साइंस कॉलेज में एक छात्र और जशपुर में 2 स्कूल टीचर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। राजधानी रायपुर में भी 16 साल की एक स्कूली छात्रा पॉजिटिव पाई गई है। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है, यानी कोई भी राज्य या अपने शहर से बाहर नहीं गए थे।

स्कूल-कालेजों में कोरोना केस मिलने का असर यह हुआ है कि प्रदेश के अधिकांश स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम रह गई है। इस बीच, प्रदेश में गुरुवार को देर शाम कोरोना के 220 नए संक्रमित और बढ़ गए हैं। रायपुर में 57 पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना से पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की जान गई है, जिनमें दाे रायपुर के भी हैं। पूरे कोरोना काल में राजधानी में सर्वाधिक एक्टिव केस 12 सितंबर को सामने आए थे, जब अस्पताल और घर मिलाकर 13,105 लोग इलाजरत थे। उस दिन शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 21 हजार पर पहुंच गई थी।

प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के कोरोना वार्ड में 15 दिन से एक डॉक्टर भी पॉजिटिव निकले हैं। दरअसल, कोरोना गाइडलाइन के मुताबिक 15 दिन की शिफ्ट के बाद कोरोना वार्ड में काम करने वाले सभी लोगों का टेस्ट किया जाता है। बुधवार को इनका टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट गुरूवार को आई।

शहर के भाठागांव इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के चार लोग पॉजिटिव निकले हैं। इसमें 16 साल की छात्रा भी शामिल है। इसी परिवार में 12 साल का एक बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा अवंति विहार, समता कॉलोनी, महोबा बाजार जैसे इलाकों में 2 से ज्यादा केस मिले हैं।

अंबेडकर में कोरोना वार्ड में तैनात डॉक्टर भी संक्रमित, एक ही परिवार में स्कूली छात्रा समेत चार लोग पॉजिटिव
प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के कोरोना वार्ड में एक डॉक्टर भी पॉजिटिव निकले हैं। शहर के भाठागांव इलाके में रहने वाले एक ही परिवार के चार लोग पॉजिटिव निकले हैं। इसमें 16 साल की छात्रा भी शामिल है। इसी परिवार में 12 साल के एक बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा अवंति विहार, समता कॉलोनी, महोबा बाजार जैसे इलाकों में 2 से ज्यादा केस मिले हैं।

Social Share

Advertisement