राजस्थान में राहुल गांधी का दूसरा दिन : अजमेर के सुरसुरा में लोक देवता तेजाजी मंदिर में दर्शन करेंगे; रूपनगढ़ में ट्रैक्टर रैली के लिए बनाया गया है ट्रॉलीनुमा मंच
राहुल गांधी राजस्थान के दो दिन के दौरे पर हैं, शनिवार को वह अजमेर और नागौर जिले में सभाएं करेंगे
शुक्रवार को राहुल ने हनुमानगढ़ के पीलीबंगा और गंगानगर के पदमपुर में रैली को संबोधित किया था
रूपनगढ़-अजमेर, 13 फरवरी 2021/ राहुल गांधी के राजस्थान दौरे का शनिवार को दूसरा दिन है। सबसे पहले वह अजमेर के किशनगढ़ स्थित लोक देवता वीर तेजाजी मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद रूपनगढ़ में ट्रैक्टर रैली को संबोधित करेंगे। रैली के लिए ट्रॉलीनुमा मंच बनाया गया है। इससे पहले शुक्रवार को राहुल ने हनुमानगढ़ के पीलीबंगा और गंगानगर के पदमपुर में किसान महापंचायत को संबोधित किया था। इसमें पीलीबंगा में मंच पर खाट जबकि पदमपुर में मुड्डे मंच पर लगाए गए थे।
राहुल गांधी गंगानगर में सूरतगढ़ एयरस्ट्रिप के लिए रवाना हो गए हैं। वहां से दोपहर 1 बजे किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहीं से वे सुरसुरा गांव स्थित वीर तेजाजी मंदिर में दर्शनों के लिए जाएंगे। यह वही स्थान है जहां हर साल मेला लगता है। इसके बाद वे रूपनगढ़ की रैली के लिए निकल जाएंगे। अजमेर के बाद वह नागौर के मकराना में भी एक रैली को संबोधित करेंगे।
शुक्रवार को दोनों जगहों पर किसान महापंचायत में राहुल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने दो बातों पर पूरी तरह फोकस किया। पहला तीन कृषि बिल और दूसरा भारत की सीमा में चीन का प्रवेश। दोनों ही मुद्दे दो दिन पहले वे लोकसभा में, उसके बाद शुक्रवार को AICC में प्रेस कॉन्फ्रेंस में और फिर दोनों सभाओं में उठा चुके हैं।
आकर्षक मंच और पांडाल
असल में यहां ट्रैक्टर ट्रॉलीनुमा मंच तो बनाया ही गया है, पांडाल भी आकर्षण का केंद्र बन रहा है। यहां पांडाल में बैठने के साथ ट्रैक्टरों पर बैठकर भी लोग राहुल गांधी का संबोधन सुनेंगे। यहां विशाल मैदान में ऐसी व्यवस्था की गई है। फिलहाल काफी ट्रैक्टर यहां आ चुके हैं। इन पर बैठकर किसान ढोल-नगाड़े और ताशे लेकर आए हैं, जिनकी धुन पर वे कीर्तन भी कर रहे हैं।
सुरक्षा का घेरा
विशेष सुरक्षा को देखते हुए यहां सुरक्षा अधिकारी एक-एक ट्रैक्टर की जांच कर रहे हैं। डॉग स्क्वार्ड से भी जांच कराई जा रही है। पूरे इलाके में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को सुरक्षा तंत्र से होकर गुजरना पड़ रहा है। कुछ लोगों ने काली जैकेट पहनी हैं, पुलिसकर्मी उनकी जैकेट उतरवा रहे हैं।