• breaking
  • Chhattisgarh
  • मुख्यमंत्री का बलरामपुर-रामानुजगंज जिला प्रवास : सीएम पहुंचे धान खरीदी केंद्र, किसानों से चर्चा कर खरीदी की ली जानकारी

मुख्यमंत्री का बलरामपुर-रामानुजगंज जिला प्रवास : सीएम पहुंचे धान खरीदी केंद्र, किसानों से चर्चा कर खरीदी की ली जानकारी

4 years ago
316

 

 

 

रायपुर, 13 दिसंबर 2020/  प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज बलरामपुर-रामानुजगंज जिला प्रवास के दौरान विकासखण्ड बलरामपुर के ग्राम महाराजगंज स्थित धान खरीदी केन्द्र पहुंचे। उन्होनेें वहां समिति क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कृषकों से चर्चा कर धान खरीदी के संबंध में जानकारी ली।

 

मुख्यमंत्री ने महाराजगंज के कृषक शिव कुमार सिंह, राधाकृष्णानगर के कृषक तपन राय, झलपी के कृषक देवेंद्र कुमार गुप्ता तथा जरहाडीह के कृषक कालीचरण से जमीन का रकबा, कितने रकबे में धान की खेती की गई है तथा बेचने हेतु लाए गए धान की मात्रा के संबंध में जानकारी ली।

 

मुख्यमंत्री ने धान खरीदी केन्द्र महाराजगंज में उपस्थित कृषकों से कहा कि जिन कृषकों का गिरदावरी में रकबा कम हुआ है ऐसे कृषक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं तहसीलदार को आवेदन कर अपनी त्रुटि सुधरवा सकते है। झलपी के कृषक देवेंद्र गुप्ता ने समय पर बोनस का पैसा भुगतान होने पर धन्यवाद दिया और बताया कि बोनस के पैसे का उपयोग बच्चों के शिक्षा पर कर रहा हूं। मुख्यमंत्री ने इस पर प्रसन्नता जाहिर की।

 

Social Share

Advertisement