- Home
- breaking
- Chhattisgarh
- अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने बुजुर्गों को दी बधाई
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने बुजुर्गों को दी बधाई
4 years ago
286
0
वृद्धजन मानव समाज के मुख्य स्तंभ – डॉ महंत
रायपुर, 30 सितंबर 2020/ छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर सभी बुजुर्गों को स्वस्थ और खुशहाल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
डॉ महंत ने अपने संदेश में कहा है कि बुजुर्ग हमारे लिए ईश्वर का अवतार हैं, जिनके आशीर्वाद से हमारा पालन पोषण होता है, उनके प्रति मन में सम्मान और अटूट प्रेम होना स्वभाविक सी बात है, लेकिन इससे भी महत्वपूर्ण होता है, उस अवस्था में उनके साथ होना, जब वे असहाय और अक्षम होते हैं, यही उनके प्रति हमारे प्रेम और सच्ची श्रद्धा होती है। भले ही समयाभाव में यह हमेशा संभव न हो, लेकिन इस एक दिन हम उनके प्रति जितने समर्पित हो सकते हैं होना चाहिए, क्योंकि उन्हें सिवाए प्रेम के और कुछ नहीं चाहिए।